पीएम नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को शिक्षक पर्व को करेंगे संबोधित

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'शिक्षक पर्व' के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। हर स्कूल, कॉलेज में पीएम मोदी का लाइव संबोधन सुनाया जाएगा।
शिक्षक पर्व 7 से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे ले जाना होगा। जिला और ब्लाक स्तर तक इस कार्यक्रम को सुनाएंगे। पीएमओ ने कहा कि इसका उत्सव न केवल सभी स्तरों पर शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बल्कि देश भर के स्कूलों में प्रथाओं और स्थिरता सहित गुणवत्ता में सुधार के लिए नवीन प्रथाओं को प्रोत्साहित करेगा।
इस दौरान 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कनार्टक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, बिहार, मणिपुर, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, पुड्डुचेरी आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल के शिक्षक शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री 'इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी' (श्रवण बाधितों के लिए सार्वभौमिक शिक्षा के तरीके के अनुरूप ऑडियो और टेक्स्ट एम्बेडेड साइन लैंग्वेज वीडियो), टॉकिंग बुक्स (दृष्टिबाधितों के लिए ऑडियो बुक्स), स्कूल क्वालिटी एश्योरेंस एंड असेसमेंट फ्रेमवर्क ऑफ सीबीएसई, एनआईपीयूएन भारत और विद्यांजलि पोर्टल के लिए एनआईएसएचटीएचए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (स्कूल विकास के लिए शिक्षा स्वयंसेवक / दाता/ सीएसआर योगदानकर्ताओं की सुविधा के लिए) का शुभारंभ करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS