Apprenticeship Mela: पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 8 को, ढेरों भर्तियां

Apprenticeship Mela: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय यानी एमएसडीई स्किल इंडिया मिशन (MSDE Skill India Mission) के तहत देशभर के करीब 200 जिलों में 8 मई, 2023 को अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेला आयोजन का मकसद ज्यादा से ज्याद रोजगार मुहौया करना है। इसके साथ ही इस मेला का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
मेले में चलेगा भर्ती अभियान
MSDE की तरफ से स्थानिय युवाओं को प्रासंगिक अप्रेंटिसशिप रोजगार कम ट्रेनिंग के अवसर प्रदान करने के लिए कई कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें स्थानीय व्यावसायियों, संगठनों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों को इस मेले में बुलाया गया है। इस मेले में कंपनियां ऑन स्पॉट (On Spot) योग्य उम्मीदवारों को भर्ती करेंगी। इसमें उम्मीदवारों को नए कौशन और नए चीजें सीखने का मौका मिलेगा।
कौन ले सकता हैं इस मेले में हिस्सा
इस नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर मेले के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही, उम्मीदवार इस वेबसाइट के माध्यम से ही मेले के निकटतम स्थान का पता लगा सकेंगे। इस मेले में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की जरूरत है। 12वीं पास, आईटीआई पास, डिप्लोमा किए उम्मीदवार या फिर ग्रेजुएट उम्मीदवार इस मेले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने साथ रिज्यूमे की फोटो साथ ही मार्कशीट, पास्पोर्ट साइज फोटो, के साथ आधार कार्ड के साथ और अन्य चीजों की जरूरत होगी।
वहीं, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा कि देश के विकास और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्य-आधारित शिक्षा के अवसर पैदा करने में मदद मिल सकता है। पढ़ाई एवं प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को वजीफे की पेशकश भी की जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS