PM Research Fellowship: पीएम रिसर्च फेलोशिप के लिए चुने गए BHU के 4 रिसर्चर्स, मिलेंगे 55 लाख रुपये

PM Research Fellowship: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के चार शोधकर्ताओं (Researcher) ने वो कर दिखाया जो लाखों छात्रों का सपना होता है। दरअसल इन शोधकर्ताओं को देश के सबसे प्रसिद्ध प्रधान मंत्री अनुसंधान फैलोशिप (Pradhanmantri Research Fellowship) के लिए चुना गया है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए सुलगना बसु (जैव सूचना विज्ञान), प्रांशु कुमार गुप्ता (रसायन विज्ञान), पुनीत दुबे (भौतिकी), और अर्पण मुखर्जी (इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट) को चुना गया है।
इसमे राष्ट्रीय स्तर पर उम्मीदवारों को चुनने के लिए काफी सख्त चयन प्रक्रिया का उपयोग किया जाता है। इस चयन प्रक्रिया को पार कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं। पीएमआरएफ कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में प्रतिभाशाली दिमागों को लुभाकर उच्च क्षमता वाले अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है। इसे 2018-2019 में भारत सरकार के बजट के दौरान पेश किया गया था। चयनित शोध शोधकर्ताओं को कार्यक्रम के हिस्से के रूप में एक प्रतिस्पर्धी फेलोशिप (competitive fellowship) और एक शोध आकस्मिक (research contingency) अनुदान से लाभ होता है। इस योजना के तहक इन शोधार्थियों को अगले पांच सालों तक प्रधानमंत्री फेलोशिप दी जाएगी। इसके साथ ही इन्हें अगले पांच सालों तक करीब 10 लाख तक का अनुसंधान अनुदान (research grants) भी दिया जाएगा।
जानें कितनी और कैसे मिलती है सैलरी
इस समय यह योजना देश के केवल कुछ चुनिंदा केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए खुला है। इस योगना के अंतर्गत चुने गए उम्मीदवारों को पहले दो वर्षों के लिए 70,000 रुपये प्रति माह, तीसरे वर्ष के लिए 75,000 रुपये प्रति माह, चौथे और पांचवें वर्ष के लिए 80,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा वो शोधकर्ता जो अनुसंधान आकस्मिक अनुदान (research contingency grant) प्राप्त करने के लिए योग्य हैं, उन्हें फेलोशिप के दौरान 2 लाख रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा।
बीएचयू में कार्यक्रम समन्वयक डॉ मौसमी मुत्सुद्दी ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि हमारे छात्रों को इस प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। हम अगले चक्र में इस उल्लेखनीय पुरस्कार के लिए अधिक संख्या में नामांकन की उम्मीद कर रहे हैं"।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS