तैयारी टिप्स:- एसएससी सीजीएल को पहली बार में पास करने के लिए ऐसे करें तैयारी

तैयारी टिप्स:- एसएससी सीजीएल को पहली बार में पास करने के लिए ऐसे करें तैयारी
X
आज के आधुनिक समय में जीवन के हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के लेवल को देखते हुए और इस आधुनिक समय में तैयारियों के आधुनिक तरीकों को देखते हुए एसएससी सीजीेएल की परीक्षा को एक बार में पास करने के लिए हम आज आपको कुछ तरीके बताएगे जो आपकी सफलता में मददगार साबित होंगे।

आज के आधुनिक समय में जीवन के हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के लेवल को देखते हुए और इस आधुनिक समय में तैयारियों के आधुनिक तरीकों को देखते हुए एसएससी सीजीेएल की परीक्षा को एक बार में पास करने के लिए हम आज आपको कुछ तरीके बताएगे जो आपकी सफलता में मददगार साबित होंगे। केन्द्र सरकार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से केन्द्र के द्वारा संचालित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के चयन के लिए इसे एक संस्था के रूप में संचालित किए हुए है। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा विभिन्न विभागों और विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। कर्मचारी चयन आयोग कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं बीए एमए तक के अभ्यर्थियों के लिए सेना से लेकर उच्च अधिकारियों तक की भर्ती करता है। साल में एक बार एसएससी किसी एक विभाग के लिए एक भर्ती का आयोजन करता है।

कोरोना महामारी के कारण एसएससी सीजीेएल के द्वारा 2020 के सत्र में आयोजित परिक्षाओं के रिजल्ट में काफी देरी हो गयी है। इस सत्र के रिजल्ट की कोई निश्चित्ता न होने के कारण छात्र आगे की तैयारियों में जुट गये हैं। एसएससी सीजीेएल की परिक्षाओं को एक बार में पास करने के लिए हम आपसे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे जो भविष्य में आपको वेहद उपयोगी साबित होगे।

एसएससी सीजीएल के द्वारा परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। यह मूल्याँकन की सबसे विश्वस्त प्रणाली है। इस प्रणाली के परिणाम सटीक और विश्वसनीय हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और स्कूली स्तर की पढाई (वर्णात्मक पढाई) में काफी अन्तर है। वस्तुनिष्ठ प्रणाली भेदभाव से रहित प्रणाली है। वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं की तैयारी के लिए विषय के समग्र अध्ययन की आवश्यकता होती है।

एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहली इकाई समय है। समय का उचित प्रबन्धन अतिआवश्यक है। एसएससी के द्वारा दो प्रकार के पेपर लिए जाते हैं। एक पेपर अनिवार्य होता है और दूसरा फाइनल पेपर आयोजित किया जाता है जिसके आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाता है। प्रश्न पत्र में चार सौ प्रश्न होते हैं । पेपर को हल करने के लिए वहुत कम समय मिल पाता है।

समय के उचित समायोजन के लिए प्रैक्टिस सैटों का लगातार अभ्यास करना होगा। अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। परीक्षा की तैयारी सिलेवस के आधार पर करें। जिस चरण में जिस प्रकार के प्रश्न आते हैं उसी के अनुसार तैयारी करें । यदि पहले चरण में वस्तुनिष्ठ प्रश्न आते है को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तैयारी करें दूसरे चरण की तैयारी दूसरे चरण में आने वाले प्रश्नों के आधार पर करें।

तीसरे चरण के लिए निबन्धात्मक प्रश्नों के साथ साथ लिखने का भी अभ्यास करें। तीसरे चरण के पेपर को हल करने के लिए एक घण्टा की समय अवधि निर्धारित है। तीनों चरणों के पेपर को पास करने के बाद अभ्यर्थी को आवेदित पद के लिए चयनित किया जाता है। अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है।

एसएससी सीजीएल की तैयारी के लिए तीनों चरणों के पेपरो के लिए उचित प्रबन्धन के साथ समय का बराबर हिस्सा देकर विस्तृत अध्ययन को लगातार चारी रखना चाहिए जब तक की आप सफलता के शिखर पर न पहुँचें।

Tags

Next Story