Preparation Tips 2020: जेईई मेन फिजिक्स के पेपर की ऐसे करें तैयारी

Preparation Tips 2020: जेईई मेन फिजिक्स के पेपर की ऐसे करें तैयारी
X
यहाँ जेईई मेन के फिजिक्स के पेपर की तैयारी की कुछ टिप्स दी गई हैं। जिनके आधार बनाकर यदि आप तैयारी करते हैं तो ये आपकी परीक्षा पास करने और उत्तम रैंक लाने में भरपूर मदद करेंगे।

जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) यह इंजीनियरिंग के क्षेत्र का एक इंजिनियरिंग की पढाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जाती है। कोरोना आपदा की वजह से सभी महाविद्यालयों की सभी प्रवेश परीक्षा और आगे की पढाई की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थीं। परीक्षा आगे की ओर बढ जाने की वजह से सभी छात्रों को तैयारी के लिए भरपूर समय मिला है। जेईई मेन पेपर फिजिक्स के पेपर की तैयारी के लिए आज हम आपको कुछ तैयारी टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

जेईई मेन पेपर फिजिक्स तैयारी टिप्स

जेईई मेन की परीक्षा एक आंकलन की परीक्षा है जिसके आधार पर प्रतियोगी का बौद्धिक परीक्षण किया जाता है। यहाँ हम अपनी जानकारी के मुताबिक कुछ ऐसे बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे जो आपकी परीक्षा तैयारी में मदद करेगी।

1.तैयारी शुरू करने से पहले सम्पूर्ण सिलेबस की तस्वीर आपके दिमाग में क्रमश: व्यवस्थित होना जरूरी।

2. पाठ्यक्रम के उन छोटे से छोटे चैपटर पर आप मजबूती के काम करें जो आपके लिए सामान्यत: समस्या बने हुए हैं। उनको ज्यादा से ज्यादा समय देते हुए भरसक प्रयत्न करें और लगातार अभ्यास करते रहें।

3. फिजिक्स के सूत्रों की छोटी छोटी चिट बना लें। जब भी आपको फूर्सत मिले उन को रिवाइज करते रहें। जब भी आप यात्रा कर रहे हों या सुवह के समय घूमने जायें तो उन खोलकर और बंद करके उन पर मनन करें। इस प्रकार ये सूत्र आपकी स्मृति में स्थाई हो जाएगे।

4.पूर्व में ली गई परीक्षाओं के पेपरों की प्रेक्टिस करें और यह प्रश्न किस प्रकार के आते है इस बात पर विशेष ध्यान दें। उसी को आधार मानते हुए प्रक्टिस सैट तैयार करें और उनका अभ्यास करते रहें।

5.अच्छी तैयारी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की पुस्तकों का अध्ययन करें। एनसीईआरटी की पुस्तको में दी गई अवधारणाओं का पालन करें। प्रक्टिस के लिए एचसी वर्मा और डीसी पाण्डे की पुस्तकों का अभ्यास करें।

Tags

Next Story