PSEB 10th Result 2023: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट, 97.56 प्रतिशत बच्चे हुए पास

PSEB 10th Result 2023: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट, 97.56 प्रतिशत बच्चे हुए पास
X
PSEB 10th Result 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर रोल नंबर और अन्य जानकारी डालकर देख सकते हैं।

PSEB 10th Result 2023: पंजाब बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज 26 मई को घोषित कर दिया है। इस बार 10वीं में कुल 97.56 फीसद स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सभी स्टूडेंट्स अपने नतीजे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर जल्दी से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर और अपने जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। इसी के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड ने टाॅपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है। इस बार 10वीं में गगनदीप कौर ने पहला स्थान, नवजोत ने दूसरा और हरमन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

कई स्टूडेंट्स हुए फेल

पंजाब बोर्ड (Punjab Board) 10वीं में लगभग 653 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं और लगभग 6171 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। पास प्रतिशत की बात करें तो इस बार 98.46 लड़कियां और 96.73 फीसद लड़के पास हुए हैं। कुल मिलाकर 97.56 फीसद स्टूडेंट्स इस बार पास हुए हैं। रिजल्ट में इस बार सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 फीसद दर्ज किया गया और प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 97 फीसद रहा।

यह भी पढ़ें: HPSC ने रद्द की PGT की 4476 पदों पर भर्ती, जानें क्या है मामला

बता दें कि इस बार पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इसके साथ ही पंजाब बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल 2023 के बीच हुआ था। एग्जाम सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे के बीच आयोजित हुए थे।

PSEB 10वीं का रिजल्ट कैसे करें चेक

मैट्रिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इसके बाद पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।

फिर वहां मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर दर्ज करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Tags

Next Story