रविवि की परीक्षाएं प्रारंभ, इधर मनमानी कीमतों पर बिक रही चंद पन्नों की उत्तरपुस्तिका

रविवि की परीक्षाएं प्रारंभ, इधर मनमानी कीमतों पर बिक रही चंद पन्नों की उत्तरपुस्तिका
X
पं. रविशंकर शुक्ल विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो गई। प्रश्नपत्र छात्रों तक निर्धारित वक्त में पहुंच सकें इसके लिए रविवि द्वारा तड़के ही तैयारी प्रारंभ कर दी गई थी। रविवि ने सुबह 7 बजे प्रश्नपत्र ऑनलाइन माध्यमों से संबंधित महाविद्यालयों को भेज दिए।

पं. रविशंकर शुक्ल विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो गई। प्रश्नपत्र छात्रों तक निर्धारित वक्त में पहुंच सकें, इसके लिए रविवि द्वारा तड़के ही तैयारी प्रारंभ कर दी गई थी। रविवि ने सुबह 7 बजे प्रश्नपत्र ऑनलाइन माध्यमों से संबंधित महाविद्यालयों को भेज दिए। इसके पश्चात कॉलेजों द्वारा छात्रों की ई-मेल आईडी और व्हॉट्स ऐप नंबर पर प्रश्नपत्र भेज दिए गए। 7.26 मिनट तक सभी महाविद्यालयों से रविवि को ओके रिपोर्ट मिल गई।

छात्रों को प्रश्नों उत्तर घर में ही लिखकर जमा करने हैं, इसलिए दो विषयों की परीक्षाओं के मध्य अंतराल नहीं दिया गया है। सभी संकायों की परीक्षाएं लगातार चलेंगी। 8 जून तक सेमेस्टर परीक्षाएं समाप्त होने के पश्चात वार्षिक परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा ली जाएंगी। इसके लिए भी महाविद्यालयों द्वारा छात्रों के व्हॉट्स ऐप ग्रुप बनाए जा रहे हैं तथा उन्हें परीक्षा के स्वरूप से अवगत कराया जा रहा है।

छोटे महाविद्यालयों ने बांटी उत्तरपुस्तिका

रविवि द्वारा उत्तरपुस्तिका के लिए दो विकल्प दिए गए थे। महाविद्यालयों से उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के साथ ही छात्रों द्वारा खुद भी इसे तैयार करने का विकल्प दिया गया था। राजधानी के बड़े महाविद्यालयों में हजारों की संख्या में छात्र अध्ययनरत हैं। बड़ी संख्या में प्राइवेट छात्र भी यहां से परीक्षा फॉर्म भरते हैं। उत्तरपुस्तिका वितरण के दौरान छात्रों की भीड़ एकत्र न हो इसलिए अधिकतर महाविद्यालयों ने छात्रों को स्वयं ही उत्तरपुस्तिका तैयार करने निर्देश दिए हैं। इसके उलट छोटे जिलों में या ऐसे महाविद्यालयों में, जहां छात्र संख्या कम है वहां छात्रों के लिए विषयवार और कक्षावार तिथि निर्धारित कर उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की गई हैं।

300 रुपए तक बिकी कॉपियां

छात्र घर पर ही उत्तरपुस्तिका तैयार करने के स्थान पर स्टेशनरी से इसे खरीद रहे हैं। स्टेशनरी संचालकों द्वारा भी मौके का फायदा उठाया जा रहा है। कक्षावार सभी उत्तरपुस्तिकाओं के लिए बंडल तैयार करके वे इसे बेच रहे हैं। कॉपियों के पन्नों से ही तैयार इन उत्तरपुस्तिकाओं की कीमतें 100 से 300 रुपए तक है। परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही इसकी बिक्री भी खूब हुई। जिन महाविद्यालयों द्वारा कॉपियां नहीं बांटी गई हैं वहां के विद्यार्थियों को खासी दिक्कत हो रही है।


Tags

Next Story