परीक्षा समाप्त होने के 5 दिनों के भीतर जमा करनी होगी उत्तरपुस्तिका, कॉलेजों में भी चस्पा होंगे पर्चे

आगामी 24 मई से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन घोषित करने के साथ ही परीक्षा केंद्रों, अध्ययनशालाओं तथा महाविद्यालयों को भी आवश्यक नियमों से अवगत करा दिया गया है। इसके आधार पर ही परीक्षाएं संपन्न होंगी। छात्र प्रवेशपत्र दिखाकर अपने महाविद्यालय से उत्तरपुस्तिका प्राप्त कर सकते हैं। जितने विषयों की परीक्षा छात्रों को देनी है, उसके आधार पर उत्तरपुस्तिकाएं कॉलेजों द्वारा छात्रों को दी जाएंगी। उत्तरपुस्तिका में छात्रों को स्वयं ही उत्तर लिखने होंगे। इसके लिए वे किसी और की सहायता नहीं ले सकेंगे।
परीक्षाएं समाप्त होने के पांच दिनों के भीतर छात्रों को सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाएं एक लिफाफे में बंद करके कॉलेजों में जमा करनी होंगी। इसके लिए कॉलेजों में ड्रॉप बाॅक्स बनाए जाएंगे। यदि छात्र कॉलेज पहुंचकर उत्तरपुस्तिका जमा करने में असमर्थ हैं तो वे स्पीड पोस्ट या डाक के जरिए भी इसे भेज सकते हैं। प्रश्नपत्र रविवि की वेबसाइट, केंद्राध्यक्षाें के ई-मेल या व्हॉट्स ऐप नंबर पर परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले ही अपलोड कर दिए जाएंगे। कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी प्रश्नपत्र चस्पा किए जाएंगे।
पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना की पात्रता नहीं
ब्लैंडेड पद्धति से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, इसलिए छात्रों को पुनर्मूल्यांकन अथवा पुनर्गणना की पात्रता नहीं रहेगी। इसके अलावा सूचना के अधिकार के अंतर्गत भी छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान नहीं की जाएंगी। यदि कोई छात्र कोविड पॉजिटिव है ताे इसकी पूर्व सूचना छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों में देनी होगी। ई-मेल या व्हॉट्स ऐप के जरिए छात्र सूचना दे सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में अपना पूरा विवरण देने के साथ ही छात्रों को कोविड रिपोर्ट भी संलग्न करनी होगी।
नहीं लिखे उत्तर, तब भी लौटानी होगी उत्तरपुस्तिका
उत्तरपुस्तिकाओं के संदर्भ में भी रविवि द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं। छात्रों को महाविद्यालयों से प्राप्त सभी उत्तरपुस्तिकाओं को वापस केंद्र में जमा करना होगा चाहे उन्होंने उसका उपयोग किया हो अथवा न किया हो। छात्रों को उत्तरपुस्तिका वितरित करते वक्त इसका रिकॉर्ड महाविद्यालयों को रखना होगा। जिन छात्रों ने महाविद्यालयों से उत्तरपुस्तिका प्राप्त कर ली है वे इसका ही इस्तेमाल प्रश्नपत्र हल करने के लिए करेंगे।
जिन्होंने कॉलेजों से उत्तरपुस्तिका नहीं ली है, वे घर पर ही इसे तैयार करके प्रश्नपत्र हल कर सकते हैं। हर पर्चे के लिए अलग-अलग उत्तरपुस्तिकाओं का इस्तेमाल किया जाना है। रविवि द्वारा इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। किसी तरह की दिक्कत होने पर छात्र हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS