पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा वार्षिक और सेमेस्टर के लिए दोबारा खोला आवेदन पोर्टल, मौका सिर्फ नियमित छात्रों को

पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन पोर्टल दोबारा खोल दिया गया है। 18 से 22 मई तक का समय छात्रों को आवेदन के लिए दिया गया है। आवेदन करने दोबारा मौका दिए जाने के साथ ही रविवि ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आवेदन पोर्टल सिर्फ नियमित छात्रों के लिए ही खोले जाएंगे। नियमित छात्र भी विलंब शुल्क के साथ ही आवेदन कर सकेंगे। वहीं प्राइवेट छात्रों को आवेदन करने फिर से मौका नहीं मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि रविवि द्वारा वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन मार्च के दूसरे पखवाड़े में प्रारंभ कर दिए गए थे। नियमित व प्राइवेट दोनों ही छात्रों के लिए आवेदन इस दौरान मंगाए गए थे। 12 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने का अवसर दिया गया था। अंतिम दिनों में लॉकडाउन होने तथा सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के कारण नियमित छात्रों को फिर मौका दिया जा रहा है। सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए भी आवेदन तिथि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में समाप्त हो गई थी।
पूरक छात्रों देंगे नियमित फीस
रविवि द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीपीई सहित कई विषयों के पूरक परीक्षाओं के परिणाम गत दिनों जारी किए गए। इन पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले छात्र भी अगली कक्षा के लिए 18 से 22 मई तक आवेदन कर सकेंगे। पूरक छात्रों को विलंब शुल्क नहीं देना होगा। वे नियमित फीस के साथ ही आवेदन कर सकेंगे। वहीं वार्षिक तथा सेमेस्टर परीक्षाओं व एटीकेटी के लिए आवेदन करने वाले अन्य छात्रों को 1500 रुपए लेट फीस देनी होगी। साथ ही पीजी डिप्लोमा तथा डिप्लाेमा कोर्स के भी नियमित विद्यार्थी निर्धारित तिथि में लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।
इसलिए फैसला
रविवि द्वारा इस वर्ष ब्लैंडेड मोड में परीक्षाएं लिए जाने का आदेश जारी किया जा चुका है। छात्रों को ऑनलाइन मोड में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे जिसके उत्तर उन्हें घर से लिखकर देने होंगे। सूत्रों के अनुसार, यदि रविवि द्वारा प्राइवेट छात्रों को भी दोबारा आवेदन की अनुमति दी जाती है तो ऐसे छात्र जो कमजोर परिणामों के चलते वर्षों पहले पढ़ाई छोड़ चुके हैं वे भी अवसर का लाभ उठाने आवेदन करेंगे। इस स्थिति में छात्रों की संख्या एकाएक बढ़ जाएगी। प्राइवेट छात्रों को लॉकडाउन तथा ब्लैंडेड मोड में परीक्षा होने संबंधित आदेश के पूर्व ही आवेदन के लिए मौका दिया जा चुका है। इसलिए रविवि ने फैसला किया है कि सिर्फ नियमित छात्रों के लिए ही दोबारा पोर्टल खाेले जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS