पूरक उत्तीर्ण छात्रों को विशेष मौका देगा रविवि, सात दिनों के लिए खुलेगा आवेदन पोर्टल

पूरक उत्तीर्ण छात्रों को विशेष मौका देगा रविवि, सात दिनों के लिए खुलेगा आवेदन पोर्टल
X
पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को आवेदन के लिए विशेष मौका दिया जाएगा। रविवि द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी सहित सभी प्रमुख विषयों की पूरक परीक्षाओं नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जो छात्र इसमें उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में पहुंच गए हैं उन्हें एक सप्ताह का वक्त दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन जल्द ही प्रारंभ किए जाएंगे।

पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को आवेदन के लिए विशेष मौका दिया जाएगा। रविवि द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी सहित सभी प्रमुख विषयों की पूरक परीक्षाओं नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जो छात्र इसमें उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में पहुंच गए हैं उन्हें एक सप्ताह का वक्त दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन जल्द ही प्रारंभ किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मंगाए जाएंगे। ऑफलाइन मोड में आवेदन की सुविधा छात्रों को नहीं दी जाएगी।

गौरतलब है कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए रविवि ने मार्च के अंतिम सप्ताह में आवेदन प्रारंभ कर दिए थे। नियमित छात्रों के साथ ही स्वाध्यायी छात्रों से भी इसके लिए आवेदन मांगे गए थे। पूरक परीक्षाएं बीते वर्ष अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की गई थीं। मार्च तक परिणाम घोषित ना हो पाने के कारण छात्र आवेदन से चूक गए थे। इसलिए उन्हें आवेदन के लिए विशेष मौका दिया जाएगा। इसके लिए रविवि द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।

परीक्षाओं की तैयारी भी

24 मई से प्रारंभ होने वाली रविवि की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए भी रविवि ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। महाविद्यालयों को निर्देश देने के साथ ही उनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। कॉलेजों द्वारा भी छात्रों के व्हॉट्सऐप नंबर और ईमेल का डाटा तैयार किया जा रहा है। इस पर ही छात्रों को प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। प्रथम सेमेस्टर तथा वार्षिक परीक्षाओं की समय-सारिणी भी जल्द जारी होने की संभावना है।

ऑनलाइन आवेदन ही मान्य

पूरक में उत्तीर्ण छात्रों के लिए पोर्टल खोला जाएगा। केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होगा।



Tags

Next Story