परीक्षा से पहले होगा मॅाक टेस्ट, तय वक्त पर नहीं पहुंचा संदेश तो तलाशी जाएंगी खामियां

परीक्षा से पहले होगा मॅाक टेस्ट, तय वक्त पर नहीं पहुंचा संदेश तो तलाशी जाएंगी खामियां
X
पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा परीक्षाओं से पहले मॉक टेस्ट लिया जाएगा। रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 24 मई से प्रारंभ हो रही हैं। इससे पहले शनिवार को रविवि द्वारा मॉक टेस्ट लिया जाएगा। हालांकि मॉक टेस्ट में प्रश्नपत्र की जगह सिर्फ कुलपति द्वारा परीक्षार्थियों को दिए गए संदेश को प्रेषित किया जाएगा।

पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा परीक्षाओं से पहले मॉक टेस्ट लिया जाएगा। रविवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 24 मई से प्रारंभ हो रही हैं। इससे पहले शनिवार को रविवि द्वारा मॉक टेस्ट लिया जाएगा। हालांकि मॉक टेस्ट में प्रश्नपत्र की जगह सिर्फ कुलपति द्वारा परीक्षार्थियों को दिए गए संदेश को प्रेषित किया जाएगा। इसके जरिए यह देखा जाएगा कि विवि से लेकर छात्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए बनाई गई व्यवस्था सुचारू रूप से काम कर रही है अथवा नहीं। यदि संदेश निर्धारित वक्त में छात्रों तक नहीं पहुंच पाता, तो परीक्षाओं से पहले खामियों को दूर किया जाएगा।

संदेश सभी परीक्षार्थियों तक प्रेषित किए जाने के बाद परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे। सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी, प्राचार्यों एवं अध्ययनशाला विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि वे मॉक टेस्ट के लिए वैसे ही तैयारी कर के रखें जैसे परीक्षा के दिन रखी जाती है।

आवेदन की अंतिम तिथि कल

पूरक परीक्षाओं के नतीजे जारी करने के साथ ही रविवि ने 18 मई से आवेदन पोर्टल भी शुरू कर दिए थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि कल है। वार्षिक के साथ ही सेमेस्टर के छात्र भी 22 मई तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। संक्रमण को देखते हुए सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। किसी तरह की दिक्कत होने पर छात्र रविवि के हेल्पलाइन नंबर में संपर्क कर सकते हैं। पूरक छात्र नियमित शुल्क के साथ ही आवेदन कर रहे हैं, जबकि अन्य छात्रों को 1500 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की पात्रता दी गई है।

बीए क्लासिक में 13 फीसदी उत्तीर्ण

बीवॉक एटीकेटी प्रथम से लेकर पांचवें सेमेस्टर तक के एटीकेटी के परिणाम रविवि ने गुरुवार को घोषित कर दिए। रविवि द्वारा बीए क्लासिक की पूरक परीक्षाओं के नतीजे भी जारी किए जा चुके हैं। अक्टूबर-नवंबर में रविवि द्वारा बीए क्लासिक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षाएं ली गई थीं। इसमें 15 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2 छात्र ही परीक्षा में सफल हो सके हैं। शेष 13 छात्रों को पुन: पूरक की पात्रता मिली है। सफल छात्रों का प्रतिशत 13.33 रहा। परिणाम रविवि की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।


Tags

Next Story