पंजाब बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट आउट, सभी 100 प्रतिशत बच्चे हुए पास

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10 कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अच्छी बात ये है कि इस बार पंजाब बोर्ड के दसवीं के 100 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार पंजाब बोर्ड ने सभी दसवीं के बच्चो को प्री बोर्ड के आधार पर पास किया है।
बोर्ड ने ये नतीजे रेगुलर/रजिस्टर्ड छात्रों की कंटीन्यूस कॉम्प्रीहैंसिव इवैल्यूएशन (सीसीई) के आधार पर जारी किए हैं। कई स्कूलों ने 100 फीसदी रिजल्ट पाया है।
कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते लॉकडाउन की वजह से बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम और सीसीई के तहत नतीजे 29 मई में ही जारी कर दिए थे। बोर्ड अब मैट्रिक लेवल पर ओपन स्कूल, गोल्डन चांस और इंप्रूवमेंट और एडिशनल विषयों की परीक्षाएं आयोजित करेगा क्योंकि ये विषय सीसीई क्राइटेरिया में कवर नहीं होते।
दसवीं के बच्चो को प्री बोर्ड के आधार पर प्रमोट करने का फैसला बोर्ड ने पहले ही ले लिया था। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने कक्षाओं की शेष परीक्षाएं न लेने का फैसला किया था। दसवीं के रिजल्ट के बाद अब बोर्ड जल्द ही स्थिति को देखते हुए 12वीं की डेटशीट भी जारी करेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS