पंजाब में निकली 6000 शिक्षकों के पद पर वैकेंसी, जानें योग्यता समेत खास बातें

पंजाब में निकली 6000 शिक्षकों के पद पर वैकेंसी, जानें योग्यता समेत खास बातें
X
एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड, पंजाब ने ईटीटी शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5994 ईटीटी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

Sarkari Naukri 2022: एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड, पंजाब में ईटीटी शिक्षकों के पद पर वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजाब ईटीटी की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5994 ईटीटी शिक्षकों के रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी।

बता दें कि इसमें से 3000 भर्तियां नई हैं, जबकि 2994 बैकलॉग वैकेंसी हैं। नई वैकेंसी में 975 पद केवल महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। कुल 5994 ईटीटी शिक्षक पदों में से 1170 पद अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि शेष पद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 तय की गई है।

योग्यता

- आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी मानयता प्राप्त सांस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी व ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी मार्क्स निर्धारित किए गए हैं।

- आवेदनकर्ताओं के पास कम से कम दो साल का एलिमेंट्ररी टीचर ट्रेनिंग कोर्स या दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन सर्टिफिकेट होनी चाहिए।

- उम्मीदवार पीएसटीईटी-1 पास होना जरूरी।

चयन- लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर उम्मीदवारो का इस भर्ती प्रक्रिया के लिए चयन किया जाएगा ।

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदन फीस-

इस भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में कटौती की गई है। इन श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Tags

Next Story