Punjab Police SI Exam:पंजाब पुलिस एसआई परीक्षा हुई रद्द, नया शेड्यूल जल्द होगा घोषित

Punjab Police SI Exam: पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के निर्देश पर 560 पदों के लिए सब-इंस्पेक्टर (एसआई) परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा 17 से 24 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को ट्वीट किया कर कहा कि मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर आईएनसी के निर्देश पर भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस ने सब-इंस्पेक्टरों के 560 पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
On the directions of CM @CharanjitChanni and Deputy CM @Sukhjinder_INC to maintain the integrity and fairness of the examination process for recruitment, @PunjabPoliceInd has scrapped the examinations conducted to fill 560 posts of Sub-Inspectors.
— CMO Punjab (@CMOPb) October 3, 2021
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पंजाब पुलिस धोखाधड़ी और कदाचार की शिकायतों के आधार पर एसएएस नगर, पटियाला और खन्ना जिलों सहित तीन प्राथमिकी पहले ही दर्ज कर चुकी है।
बयान में कहा गया है कि एसआईटी ने पहले ही उक्त मामलों की जांच शुरू कर दी है और अब तक तीन प्राथमिकी में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में दर्ज मामलों की निष्पक्ष और त्वरित जांच को आगे बढ़ाने के लिए एडीजीपी प्रमोद बान, एडीजीपी विशेष अपराध और आर्थिक अपराध विंग पंजाब की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस भर्ती की ताजा परीक्षा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS