Punjab Police SI Recruitment 2021: 560 सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स

Punjab Police SI Recruitment 2021: पंजाब पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की भर्ती शुरू हो गई है। पंजाब पुलिस एसआई भर्ती के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है।
पंजाब पुलिस एसआई भर्ती 2021: पदों का विवरण
जिला पुलिस संवर्ग: 87 पद
सशस्त्र पुलिस संवर्ग: 97 पद
इंटेलिजेंस कैडर: 87 पद
जांच कैडर: 289 पद
भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के बारे में पंजाब पुलिस ने कहा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी आदि) भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के तहत भर्ती के लिए विचार किए जाने के पात्र नहीं हैं।
पंजाब पुलिस ने अपनी नोटिफिकेशन में कहा कि सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए वेतन 7वें सीपीसी/पे मैट्रिक्स के लेवल 6 पर 35,400/- रुपये तय किया गया है।
पंजाब पुलिस एसआई भर्ती 2021: पात्रता मानदंड
स्नातक इस पद के लिए पात्र हैं। इंटेलिजेंस कैडर के लिए उम्मीदवार इंजीनियर भी भर्ती के लिए पात्र हैं। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पर या उससे पहले उपर्युक्त शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करनी चाहिए।
पंजाब पुलिस एसआई भर्ती 2021: आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
पंजाब पुलिस एसआई भर्ती 2021: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. फिजिकल मेजरमेंट और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट दोनों ही क्वालिफाइंग प्रकृति के होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS