Punjab Teacher Recruitment 2020: प्री-प्राइमरी शिक्षक के 8393 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

Punjab Teacher Recruitment 2020: प्री-प्राइमरी शिक्षक के 8393 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन
X
Punjab Teacher Recruitment 2020: स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब के भर्ती बोर्ड ने प्री-प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Punjab Teacher Recruitment 2020: स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब के भर्ती बोर्ड ने प्री-प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम स्कूल शिक्षक के कुल 8393 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। । इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी।

पदों का विवरण:

कुल पदों संख्या - 8393 पद

सामान्य वर्ग - 3273 पद

अनुसूचित जाति (M & B) - 840 पद

अनुसूचित जाति (R & O) - 839 पद

अनुसूचित जाति (Ex-Servicemen-M & B) - 168 पद

अनुसूचित जाति (Ex-Servicemen- R & O) - 168 पद

अनुसूचित जनजाति (Sports-M&B) - 42 पद

अनुसूचित जाति (Sports-R&O) - 42

पिछड़ा वर्ग - 839 पद

पिछड़ा वर्ग (Ex-Servicemen) 168,

खिलाड़ी (General) - 167 पद

स्वतंत्रता सेनानी - 84 पद

भूतपूर्व सैनिक (General) - 588 पद

दिव्यांग - 84

ईडब्ल्यूएस - 839 पद

शैक्षिक योग्यता:

जो उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम या समकक्ष में न्यूनतम एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी होना चाहिए। उम्मीदवारों को एक विषय के रूप में पंजाबी के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा:

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

पंजाब शिक्षक भर्ती 2020 ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ

आवेदन शुल्क:

सामान्य और अन्य श्रेणी- 1000 रुपए

एससी / एसटी - 500 रुपए

Tags

Next Story