NIT Srinagar Updates : 15 अक्टूबर को फिर से खुलेगा एनआईटी श्रीनगर

श्रीनगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान 15 अक्टूबर को फिर से खुलेगा। उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि एनआईटी श्रीनगर ढाई महीने के बंद रहने के बाद दोबारा से 15 अक्टूबर को खोला जाएगा।
आर सुब्रह्मण्यम ने मीडिया को बताया है कि स्थिति वापस सामान्य हो रही है। हमने राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श किया और मुख्य सचिव ने हमें आगे बढ़ने के लिए कहा है। उन्होनें आगे के सुचारू शैक्षणिक सत्र के लिए शुभकामनाएँ दी है।
NIT Srinagar will reopen on 15th October! @HRDMinistry @nitsriofficial Wishing all the best for a smooth academic session ahead. @adsahasrabudhe
— R. Subrahmanyam (@subrahyd) September 27, 2019
इंटरनेट सेवाएं अभी भी कश्मीर घाटी में बहाल नहीं की गई हैं, लेकिन सचिव ने कहा कि इससे कक्षाओं की बहाली में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होनें कहा कि इंटरनेट शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया के लिए जरूरी नहीं है। सबसे पहले, हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि संस्थान को फिर से खोला जा सके।
केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्था ने घाटी में विघटन की उम्मीद में धारा 370 को निरस्त करने के कुछ दिन पहले 2 अगस्त को जारी एक आदेश के साथ कक्षाओं को बंद कर दिया था। इस मुद्दे पर संसद के मतदान से पहले एनआईटी छात्रों आक्रोश था, जिनमें से देश के कई अन्य हिस्सों से नारेबाजी की गई थी, क्योंकि संस्थान का छात्रावास भी बंद था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS