राजस्थान बोर्ड ने विज्ञान वर्ग का कक्षा 12वीं का परिणाम किया जारी, राजस्थान बना देश का पहला राज्य

राजस्थान बोर्ड ने विज्ञान वर्ग का कक्षा 12वीं का परिणाम किया जारी, राजस्थान बना देश का पहला राज्य
X
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं का विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी कर दिया है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने कोरोना महामारी के कहर के दौरान कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है।

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं का विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी कर दिया है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने कोरोना महामारी के कहर के दौरान कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है।

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग में सत्र 2019-2020 में 2,30,000 से अधिक छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है। राजस्थान बोर्ड का विज्ञान वर्ग में 91.96 प्रतिशत परिणाम रहा है।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि विज्ञान वर्ग में आया इस सत्र का परिणाम वहुत अच्छा और प्रशंसनी है। राजस्थान के अध्यापकों और विद्यार्थियों की महनत सराहनीय है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री में सभी उत्तीर्ण हुए छात्रों को शुभकामनाऐं दी हैं। और यह कहा है कि माननीय श्री अशोक गहलोत के निर्देशन में राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने कोरोना के कहर में बडी सावधानी के साथ परीक्षाओं का आयोजन करवाया और 19 दिन में परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।

कक्षा 12वीं की और किसी विषय का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन बचे हुए परीक्षा परिणामों को वहुत शीघ्र ही जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा परिणामों में देरी कोरोना महामारी के कारण हुई है क्योंकि लाॅकडाउन में शेष बची परीक्षाओं का केन्द्र सरकार के निर्देशों के कारण आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन आगामी सत्र में छात्र हितों का ध्यान में रखते हुए शेष परीक्षा परिणामों को शीघ्रातिशीघ्र जारी किया जायेगा।


Tags

Next Story