Rajasthan BSTC 2023: राजस्थान बीएसटीसी सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Rajasthan BSTC 2023: राजस्थान बीएसटीसी सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू, ऐसे चेक करें रिजल्ट
X
Rajasthan BSTC 2023: राजस्थान बीएसटीसी के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया है। साथ ही सीटों के लिए काउंसलिंग आज से शुरू हो चुके हैं। यहां जानें कैसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक

Rajasthan BSTC 2023: समन्वयक कार्यालय राजस्थान की ओर से बीएसटीसी सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्टर्ड किया है, वे राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC में काउंसलिंग के लिए समय

-आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को सीट आवंटन पत्र उनके खुद के लॉगिन आईडी से मिलेगा।

-जारी किए गए काउंसलिंग के रिजल्ट में, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें 13,555 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

-इसके लिए उम्मीदवारों को 16 दिसंबर 2023 से 26 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया है।

-उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते है।

-वहीं डाक्यूमेंट्स को उम्मीदवारों को आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में खुद की लॉगिन आईडी से ऑनलाइन अपलोड करना होगा।

-इसके लिए भी कैंडिडेट्स के पास 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2023 तक का समय है।

Rajasthan BSTC ऐसे करें रिजल्ट चेक

-सबसे पहले राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाएं।

- इसके बाद होम पेज पर मौजूद लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।

-आवश्यक डिटेल्स दर्ज कर आईडी लॉगिन करें।

-आईडी लॉगिन हो जाने पर आवंटन रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

-अंत में रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें या फिर चाहें तो प्रिंट आउट निकाल लें।

Also Read: UP Police Constable Recruitment 2024: UPPRPB में 546 पदों पर निकली भर्ती, कल से आवेदन शुरू, जानें भर्ती डिटेल्स

Tags

Next Story