Rajasthan BSTC Counselling Result 2019: अगले सप्ताह जारी होगा राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019: अगले सप्ताह जारी होगा राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट
X
Rajasthan BSTC Counselling Result 2019: राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट अब अगले सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है, क्योंकि विभाग ने राजस्थान बीएसटीसी काउंलिंग 2019 महाविद्यालय चयन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है।

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019: बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC) यानी राजस्थान बीएसटीसी के लिए पहली काउंसलिंग का रिजल्ट (Rajasthan BSTC Counselling Result) अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए कोई घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि विभाग ने महाविद्यालय चयन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब राजस्थान बीएसटीसी (BSTC 2019) के लिए महाविद्यालय चयन 3 अगस्त शाम 6 बजे तक कर सकते हैं।

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट 2019 (Rajasthan BSTC Counselling Result 2019) 2घोषित होने के बाद उम्मीदवार वेबसाइट bstc2019.org के माध्यम से राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट देख सकेंगे। विभाग द्वारा जारी संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक राजस्थान बीएसटीसी 2019 (Rajasthan BSTC 2019) की पहली काउंसलिंग लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को 2 अगस्त से 5 अगस्त तक आवंटित कॉलेज (Allotted college) में एडमिशन के लिए पहुंचना होगा और प्रवेश शुल्क जमा करना होगा, यदि विभाग द्वारा बीएसटीसी काउंसिलंग रिजल्ट स्थगित किया जाता है तो एडमिशन की तारीख फिर से जारी की जाएंगी।


बीकानेर यूनिवर्सिटी ने इस बार बीएसटीसी परीक्षा 26 मई को आयोजित की थी। राजस्थान बीएसटीसी काउंसिलंग 2019 शेड्यूल के मुताबिक जो उम्मीदवार अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 6 अगस्त से 7 अगस्त तक कर सकते हैं। अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 8 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट 2019: ऐसे करें चेक

चरण 1: सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर दिए गए BSTC Pre-D.El.Ed 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: क्लिक करने के बदा उम्मीदवार अपनी मांगी हुई जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और उसे सबमिट करें।

चरण 4: आपका राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

चरण 5: आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य लिए इसका एक प्रिंट आउट लें।


राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग रिजल्ट 2019: उम्मीदवारों की संख्या

इंडियन एक्सप्रेस राजस्थान बीएसटीसी 2019 परीक्षा के लिए 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जो उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में सफल हुए थे उन्हें राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

राजस्थान बीएसटीसी के बारे में।

राजस्थान बीएसटीसी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है इस अब प्री डीएलएड के नाम से भी जाना जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के बीएसटीसी संस्थानों में 2 साल के डीएडएड कोर्सों में एडमिशन मिलता है। इस बार राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 के माध्यम से 1 हजार 550 सीटें सरकारी संस्थान में 19,370 सीटें प्राइवेट संस्थान में भरी जाएंगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story