Rajasthan BSTC Result 2019 Date : बीएसटीसी रिजल्ट 2019 के परिणाम देखने का Direct Link bstc2019.org

Rajasthan BSTC Result 2019 : राजस्थान बीएसटीसी 2019 (Rajasthan BSTC Result 2019) के नतीजे 25 या 26 जून को जारी होंगे। राजस्थान बीएसटीसी 2019 का रिजल्ट (BSTC Result 2019) आधिकारिक वेबसाइट www.bstc2019.org. पर जारी किया जाएगा। बीएसटीसी का रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से देखा जा सकता है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिजल्ट लिए रोल नंबर या नाम, माता का नाम और जन्मतिथि आवश्यक है। लेकिन अभ्यर्थी कट ऑफ से ज्यादा स्कोर हासिल करने वाला अभ्यर्थी मेरिट का Issue है। राजस्थान बीएसटीसी मेरिट 2019 (Rajasthan BSTC Merit) के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और सीट आवंटित की जाएगी। इस पेज पर राजस्थान बीएसटीसी 2019 रिजल्ट (BSTC Result 2019 Rajasthan) की जानकारी चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में लगभग 7.5 अभ्यर्थी प्री शामिल हुए थे। अभ्यर्थियों का इंतजार 25 या 26 जून को खत्म हो जाएगा। बताया गया है कि इस साल प्रवेश के लिए लगभग 14500 से 1500 सीटें हैं।
राजस्थान प्री बीएसटीसी रिजल्ट 2019 तारीख (Rajasthan Pre BSTC Result 2019 Date)
राजस्थान प्री बीएसटीसी रिजल्ट 2019 (Rajasthan Pre BSTC Result 2019) इस महीने के भीतर ही जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट के लिए अभी तारीख का चयन नहीं हुए है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राजस्थान प्री बीएसटीसी रिजल्ट इस जून महीने के आखिरी सप्ताह यानी 26 जून को घोषित किया जा सकता है। ऐसे भी आशंका जताई जा रही है कि अधिकारियों को मूल्यांकन करने के लिए समय की जरूरत है, जिस वजह से रिजल्ट घोषित होने में देरी हो सकती है।
जब तक नतीजे घोषित नहीं हो जाते तब अभ्यार्थी रिजल्ट की भविष्यवाणी जानने के लिए Rajasthan BSTC Answer Key 2019 का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन परीक्षा के लिए Answer Key का उपयोग करने और इसके माध्यम से अंकों की गणना करने के लिए उम्मीदवारों को Answers का मिलान करना होगा और फिर प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक जोड़ना होगा। परीक्षा में कोई Negative Marking का अंकन नहीं होगा। जब सही सही Answers के लिए अंक जोड़े जाते हैं, तो यह परीक्षा में अनुमानित अंक होता है। BSTC 2019 के
रिजल्ट के साथ परीक्षा के लिए कट ऑफ (Cut Off) की घोषणा की गई है। उम्मीदवार नीचे से 2019 की अनुमानित राजस्थान कट ऑफ की जांच कर सकते हैं...
Category | Male | Female |
Gen. | 415-425 | 400-410 |
SC | 390-400 | 360-370 |
TST | 350-360 | 310-320 |
ST | 410-415 | 380-390 |
OBC | 400-410 | 365-370 |
बीते वर्ष साल राजस्थान की कट ऑफ इस प्रकार थी..
Cateogry | Cutt Off Marks |
General Male | 427 |
General Female | 410 |
SC Male | 400 |
SC Female | 368 |
ST Male | 415 |
ST Female | 385 |
TST Male | 355 |
TST Female | 310 |
SBC Male | 405 |
SBC Female | 367 |
अभ्यर्थी बीएसटीसी ऐसे करें चेक?
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 जारी होने से पहले प्रेस कन्फ्रेंस होगी, जिसमें परीक्षा टॉप करने वालों और परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जो उम्मीदवार बीएसटीसी (डीएलएड) की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इन स्टेप्स के जरिए प्री बीएसटीसी रिजल्ट 2019 को चेक कर सकते हैं-
स्टेप 1- दिए गए लिंक पर क्लिक करें, फिर Official Result Log In करें।
स्टेप 2- उम्मीदवार अपना नाम, माता का नाम और जन्म तिथि को भरे।
स्टेप 3- सभी डिटेल भरने के बाद 'Proceed' वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- Dashboard से उम्मीदवार अपने राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यार्थियों को जरूरी है कि बीएसटीसी रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद सभी विवरणों की जांच करें। राजस्थान बीएसटीसी 2019 रिजल्ट में उल्लिखित विवरण (Mentioned Detail) इस प्रकार हैं-
रोल नंबर (Roll Number)
नाम (Name)
पिता का नाम (Father's Name)
लिंग (Gender)
वर्ग (Category)
कोर्स (Course)
योग्यता परीक्षा (Qualifying Exam)
संस्कृत / हिंदी अंक (Sankrit/Hindi Marks)
बारहवीं प्रतिशत (XII Percentage)
अनुभाग ए, बी, सी और डी में निशान (Marks in Section A,B,C And D)
कुल अंत (Total Marks)
अधिकतम अंक (Maximum Marks)
काउंसलिंग का सीरियल नंबर Counselling Serial Number
बीएसटीसी (GEN.)
कुछ निर्देश (Few Instruction)
अभ्यार्थी जान लें कि राजस्थान बीएसटीसी जारी होने वाला रिजल्ट नामवार जारी किया जाएगा। बीते वर्ष अभ्यार्थियों के नाम, माता का नाम और जन्मतिथि के अनुसार राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट की जांच की गई थी। लेकिन साल 2019 में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी ये सुविधा है या नहीं। यह साफ आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित होने के बाद ही हो सकेगा।
राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग (Rajasthan BSTC 2019 Counseling)-
बीएसटीसी रिजल्ट आने के बाद जो अभ्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण (पास) होंगे वे ही बीएसटीसी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक काउंसलिंग को चरणों में होगी। लेकिन अगर सीटें खाली रही हैं तो तीसरे चरण की काउंसलिंग भी की जा सकेगी।
अभ्यार्थी यह भी जान लें कि काउंसलिंग के दौरान प्रवेश परीक्षा में उनकी योग्यता के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। उम्मीदवारों अपने इच्छित कॉलेज या संस्थान में प्रवेश को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित दस्तावेज जैसे आयु, शैक्षिक योग्यता, आरक्षण आदि को लेकर निर्धारित समय और तारीख पर काउंसलिंग के लिए पहुंचना जरूरी होगा।
क्या है बीएसटीसी?
राजस्थान बीएसटीसी को प्री बीएसटीसी (Pre BSTC) के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि 2019 तक इसका आधिकारिक नाम प्री डी.एल.एड है। परीक्षा का आयोजन तकनीकी शिक्षा विभाग (Department Of Technical Education) राजस्थान, अजमेर के द्वारा किया जाता है। हालांकि इस साल Directorate of Elementary Education Campus, Lalgargh (Bikaner) के द्वारा आयोजित की गाई।
राजस्थान के कॉलेजों के द्वारा उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए बीएसटीसी की परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा ऑफलाइन मोड में की जाती है और जो उम्मीदवार इसे उत्तीर्ण करते हैं उन्हें काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS