Rajasthan CHO Recruitment Exam: रद्द होगी राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा, बोर्ड के पास पेपर लीक होने के सबूत

Rajasthan CHO Recruitment Exam राजस्थान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग तेज हो गई है। राजस्थान में ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीएचओ फेडरेशन के संरक्षक भरत बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक मामले में दिए गए साक्ष्य पर्याप्त हैं। बता दें कि RSMSSB राजस्थान CHO की ओर से जारी वैकेंसी के लिए होने वाली परीक्षा से पहले पेपर वॉट्सऐप पर लीक हो गया था। हालांकि बोर्ड की ओर से पेपर लीक की घटना से इनकार किया गया है।
राजस्थान सीएचओ भर्ती के लिए परीक्षा 19 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। आरोप है कि पेपर की कॉपी परीक्षा से ठीक पहले व्हाट्सएप पर शेयर की जा रही थी। सीएचओ फेडरेशन के संरक्षक भरत बेनीवाल ने कहा कि सीएचओ पेपर लीक मामले में अधीनस्थ बोर्ड व एसओजी में कल दायर परिवाद में दिए गए साक्ष्य पेपर निरस्त करने के लिए पर्याप्त हैं।
आरएसएमएसएसबी सीएचओ पेपर रद्द करने की मांग
ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीएचओ फेडरेशन के संरक्षक भरत बेनीवाल ने कहा कि बोर्ड को पेपर रद्द करने का फैसला जल्द लेना चाहिए। बेनीवाल ने कहा कि इसके लिए कल सभी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा और पेपर रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
बेनीवाल का दावा है कि उन्होंने राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड और एसओजी को सबूत दिए हैं। दिए गए साक्ष्य पेपर को रद्द करने के लिए पर्याप्त हैं। पेपर आउट मेहनती उम्मीदवारों के साथ एक बड़ा धोखा है।
रिक्ति विवरण
राजस्थान सीएचओ भर्ती के लिए इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 3531 पद भरे जाएंगे। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 नवंबर 2022 को शुरू हुई थी। इसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 07 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS