Coronavirus: राजस्थान शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के दिए आदेश

राजस्थान शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस के संकट से बचने के लिए सभी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम (Work From Home) करने का आदेश दिया है। राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसरा ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान के समस्त कार्यालय, राजकीय या प्राइवेट विद्यालय, छात्रावास एंव समस्त अन्य संस्थान 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे।
उन्होनें कहा कि जरूरी कार्यवश ड्यूटी हेतु निर्देशित किए जाने वाले कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों की स्थिति घर से कार्य करने की रहेगी। और कार्यालय समय के दौरान वे कर्मचारी घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं।
गोविंद सिंह डोटसरा ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में लॉकडाउन को लेकर शिक्षा विभाग में आदेश जारी किया गया है। 31 मार्च तक सभी कार्मिकों को वर्क फ्रोम होम के आदेश हैं, लेकिन आपतकाल की इस स्थिति में ज़रूरत पड़ने पर जिला कलेक्टर्स व डीईओ किसी भी कार्मिक को फील्ड ड्यूटी पर लगा सकते हैं|
उन्होनें कहा कि मुझे विश्वास है की राष्ट्रनिर्माण करने वाले शिक्षक कोरोना संक्रमण के रोकथाम में अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास करते हुए अपना सहयोग करेंगे |इस मौके पर मैं तमाम डीईओ से भी अपेक्षा करता हूँ की ऐसे सभी ज़िलों में जहाँ शिक्षक बंधुओं को फील्ड ड्यूटी पे लगाया जा रहा है वहां इन सभी शिक्षकों की सुरक्षा का ध्यान सबसे पहले रखा जाये |
राजस्थान में लॉक डाउन के बाद कुछ लोगों का कहना है कि इस समय 50 या इससे अधिक उम्र वाले शिक्षकों को इस तरह की ड्युटी पर ना लगाएं। और युवा शिक्षकों को भी मास्क और सेनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा इंतजामों के साथ फील्ड में भेजें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS