Rajasthan MES Jobs 2023: राजस्थान में निकली 870 पद पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Rajasthan MES Jobs 2023: मेडिकल एजुकेशन सेक्टोरल पोर्टल राजस्थान ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट Medicaleducation.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इस अभियान के लिए 15 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा क्षेत्रीय पोर्टल राजस्थान में प्राध्यापक के 876 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Rajasthan MES Jobs 2023: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी/एमएस/डीएनबी/एमएससी के साथ पीएचडी की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में काम करने का अन्य निर्धारित योग्यता और अनुभव होना चाहिए।
Rajasthan MES Jobs 2023: आयु सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 22 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
Rajasthan MES Jobs 2023: इस तरह होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए देय नहीं होगा।
Rajasthan MES Jobs 2023: आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये जमा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं।
Rajasthan MES Jobs 2023: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार को राजस्थान एमईएस प्रोफेसर ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें।
स्टेप 6: अब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
स्टेप 7: इसके बाद सबमिट कैंडिडेट पर क्लिक करें।
स्टेप 8: फिर उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
स्टेप 9: अंत में, उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए पते पर आवेदन पत्र भेजें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS