Rajasthan Patwari Recruitment 2019: राजस्थान पटवारी के लिए निकली बंपऱ भर्ती

Rajasthan Patwari Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Government Job) की इच्छा रखने वाले युवाओं के सामने अच्छी खबर आई है राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका दिया है। राजस्थान में पटवारी (Patwari Jobs) के 3835 पदों पर भर्ती होगी। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हमारी सरकार पटवारी के 3835 पदों पर भर्ती करेगी। इन रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
राजस्थान पटवारी भर्ती (Rajasthan Patwari Recruitment 2019) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार ने पटवारियों के 2 हजार पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी लेकिन इनमें से एक भी पद पर उस समय भर्ती नहीं की गई है।
राजस्थान सीएम ने पहले 2 हजार पटवारी पदों के साथ अब 1835 और पदों बढ़ाकर 3835 पदों पर भर्ती करने की मंजूरी दे दी है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि उपज मंडी समितियों में जूनियर क्लर्क के 801 खाली पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजे जाने वाली संशोधित विज्ञप्ति को मंजूरी दे दी है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने के साथ ही राजस्व कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।
आपका बता दें कि कृषि उपज मंडी समितियों में जूनियर क्लर्क के 801 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन में सरकार द्वारा अति पिछड़ा वर्ग को 5%, सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10% आरक्षण का प्रावधान किए जाने के कारण इस विज्ञप्ति में संशोधन किया गया है। अब संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 757 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 44 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पटवारी के 3835 पदों पर आवदेन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होनें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं पास की हो।
राजस्थान में सरकारी नौकरी की इच्छा पाने वाले उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि भर्ती से संबंधित जानकारी न छुटे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS