अगर आप Rajasthan Police की तैयारी कर रहे हैं, तो इन Reasoning Questions को सॉल्व कर के चेक करें अपना IQ

अगर आप Rajasthan Police की तैयारी कर रहे हैं, तो इन Reasoning Questions को सॉल्व कर के चेक करें अपना IQ
X
Rajasthan Police Reasoning Questions: अगर आप राजस्थान पुलिस का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। यहां कुछ टॉप 10 रीजनिंग के सवाल दिए गए हैं, जो परीक्षा की तैयारी में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

Rajasthan Police Reasoning Questions: किसी भी सरकारी एग्जाम या competitive exams में सबसे कॉमन और इंटरेस्टिंग विषय होता है रीजनिंग। अगर आपने reasoning के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझ लिया, तो इसके जटिल सवालों को हल निकालना आपके बाएं हाथ का खेल बन सकता है। अगर आप राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। आइये, बात करते हैं राजस्थान पुलिस भर्ती में पूछे जाने वाले रीजनिंग के सवालों के बारे में। यहां कुछ प्रश्न दिए गए हैं, जो ज्यादातर सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। अगर आप इन सवालों को आसानी से हल कर पाते हैं, तो आगामी परीक्षा में उत्तीर्ण होने से आपको कोई नहीं रोक सकता। नीचे चेक कीजिए प्रश्नों की सूची...

Question.(1) यदि बीते हुए दिन से पहले बुधवार था तो रविवार कब होगा ?

(A) आज

(B) आने वाला कल

(C) आने वाले कल से दो दिन बाद

(D) आने वाले कल के बाद


Question.(2) यदि महीने की 5वीं तारीख मंगलवार है, तो फिर महीने की तीसरे दिन शुक्रवार के 3 दिनों बाद कौन-सी तारीख होगी ?

(A) 19

(B)20

(C) 17

(D) 22


Question.(3) यदि किसी महीने की 23 तारीख को संडे पड़ता है, तो दो हफ्ता और चार दिन पहले कौन सी दिन थी ?

(A) मंगलवार

(B) गुरुवार

(C) बुधवार

(D) शुक्रवार


Question.(4) अगर 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवंबर, 1994 को कौन सा दिन होगा ?

A) शुक्रवार

(B) मंगलवार

(C) गुरुवार

(D) इनमें से कोई नहीं


Question.(5) यदि X और Y दोनों बच्चे हैं, और Z, X का बाप है पर Y, Z का बेटा नहीं है, फिर Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?

(A) भतीजी तथा चाचा

(B) भांजी तथा मामा

(C) पुत्री तथा पिता

(D) बहन तथा भाई


Question.(6) एक व्यक्ति ने एक औरत से कहा, आपके भाई का एकलौता बेटा, मेरी पत्नी का भाई है, तो वह औरत उस व्यक्ति की पत्नी से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) दादी

(B) बुआ

(C) माता

(D) बहन


Question.(7) राधा लड़कियों की एक लाइन में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है, तो उस लाइन में कितनी लड़कियाँ होंगी ?

(A)19

(B) 21

(C) 22

(D) 25


Question.(8) राधा का छोटा भाई सोहन, माया से आयु में बड़ा है। दीपा, काजल से छोटी है पर राधा से बड़ी है। तो आयु में सबसे बड़ा कौन है।

(A) राधा

(B) दीपा

(C) माया

(D) काजल

Answer – (D) काजल

Question.(9) एक कक्षा में अंस का स्थान ऊपर से सातवें और नीचे से छठे स्थान पर है, तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी होंगे ?

(A) 30

(B) 34

(C) 32

(D) 35


Question.(10) ‘मुना’ कला से छोटी है, ‘रेखा’ मुना से लम्बी है, ‘सुधा’ कला से लम्बी है लेकिन माया से छोटी है । ‘कला’ रेखा से लम्बी है, तो इस सभी लड़कियों से सबसे लम्बा कौन है ?

‘सुमा’ उमा से छोटी है, ‘नेहा’ सुमा से लम्बी है, ‘सुधा’ उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है । ‘उमा’ नेहा से लम्बी है, इनमें से सबसे लम्बा कौन है ?

(A) मुना

(B) माया

(C) सुधा

(D) रेखा

क्रमानुसार प्रश्नों का जवाब

प्रश्न नंबर 1 का जवाब (D) आने वाले कल के बाद

प्रश्न नंबर 2 का जवाब (A)

प्रश्न नंबर 3 का जवाब (C) बुधवार

प्रश्न नंबर 4 का जवाब (B) मंगलवार

प्रश्न नंबर 5 का जवाब (C) बेटी तथा पिता

प्रश्न नंबर 6 का जवाब (B) बुआ

प्रश्न नंबर 7 का जवाब (B) 21

प्रश्न नंबर 8 का जवाब (D) काजल

प्रश्न नंबर 9 का जवाब (C) 32

प्रश्न नंबर 10 का जवाब (B) माया

Tags

Next Story