RBI Assistant Main 2020: आरबीआई मुख्य परीक्षा स्थगित, जल्द घोषित होगी नई तारीख

RBI Assistant Main 2020: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट पदों के लिए मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है। आरबीआई परीक्षा 29 मार्च को आयोजित होने वाली थी। आरबीआई ने कोरोनवायरस के प्रकोप को स्थगन के पीछे का कारण बताया। आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा की संशोधित तारीख जल्द ही आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जारी की जाएगी।
आरबीआई ने नोटिस में कहा कि नोवेल कोरोनवायरस (COVID-19) के प्रकोप के खतरे और उम्मीदवार की सुरक्षा और कल्याण के बड़े हित को देखते हुए, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में बैंक की वेबसाइट पर की जाएगी।
आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा में 135 मिनट में हल करने के लिए 200 प्रश्न होंगे। इस खंड में पांच खंड होंगे - तर्क, अंग्रेजी, संख्यात्मक क्षमता, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर ज्ञान, प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा। आरबीआई असिस्टेंट मेन क्लियर करने वालों को भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) के लिए बुलाया जाएगा।
आरबीआई असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 926 पद भरे जाने हैं। असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती मासिक वेतन लगभग 36,091 रुपये मिलेगा और भत्ते अतिरिक्त मिलेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS