RBI Assistant Result 2020: आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के अंक हुए जारी, rbi.org.in से करें चेक

RBI Assistant Result 2020: भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोमवार 16 मार्च को आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अंक अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के अंक आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 3 मार्च को आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट 2020 परिणाम घोषित किए थे। आरबीआई ने 14 और 15 फरवरी को आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा देशभर में फैले विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। असिस्टेंट के 926 खाली पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 अंक चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स अंक 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1. उम्मीदवाार सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध Opportunities@RBI लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुलेगा उसमें उम्मीदवार Current Vacancies'सेक्शन पर जाकर Results टैब पर क्लिक करें।
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार Marksheet of Preliminary examination for Recruitment of Assistant held on February 14 and 15, 2020 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: नई विंडो खुलेगी उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर,पासवर्ड (DOB) और कैप्चा कोर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
चरण 6: आपकी स्क्रीन आपके अंक खुल जाएगे ।
चरण 7: उम्मीदवाार उसे डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
जिन उम्मीदवारों ने आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, वे आरबीआई असिस्टें मुख्य परीक्षा में 29 मार्च, 2020 को आयोजित होने के योग्य हैं। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड आरबीआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। मुख्य परीक्षा के समय और स्थान को एडमिट कार्ड में अंकित है। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और सूचना देने के लिए लिंक जल्द ही आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS