BSE 8th Board Exam 2021: राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के संशोधित शेड्यूल हुआ जारी, अब 5 मई से शुरू होंगे एग्जाम

BSE 8th Board Exam 2021: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए संशोधित शेड्यूल जारी की है। आरबीएसई 8वीं बोर्ड परीक्षा 5 मई को अंग्रेजी भाषा के पेपर के साथ शुरू होगी और 29 मई 2021 को तीसरी भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी।
राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा का समय भी संशोधित कर दिया गया है। परीक्षा सुबह की पाली में आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग, राजस्थान ने राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट की जानकारी ट्वीट कर दी है।
ट्वीट लिखा गया कि राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा 8 वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब कक्षा 8 की परीक्षाएं संशोधित समय यानी सुबह की पाली में होंगी। इस फैसले से लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
राज्य सरकार के निर्देशों पर विभाग द्वारा 8वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब कक्षा 8 की परीक्षाएं संशोधित समय यानि सुबह की पारी में आयोजित होंगी। इस फैसले से लाखों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। pic.twitter.com/mKL5716Uu6
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) April 9, 2021
इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा 8वीं बोर्ड के आवेदन की तिथि फिर बढ़ाई जा सकती है। क्योंकि राज्य में 4 हजार बच्चे आरबीएसई 8वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए अभी भी आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय कुछ दिन और तिथि बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अब दोपहर की शिफ्ट में 10वीं और 12वीं के छात्र परीक्षा देनी होगी, जबकि सुबह की शिफ्ट में 8वीं बोर्ड के छात्र परीक्षा देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS