हरियाणा में होमगार्ड के 1900 पदों पर जल्द होगी भर्ती, 12वीं पास ही कर सकेंगे आवेदन

हरियाणा में होमगार्ड के 1900 पदों पर जल्द होगी भर्ती, 12वीं पास ही कर सकेंगे आवेदन
X
हरियाणा में होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है, क्योंकि होमगार्ड वालेंटियर के 1900 खाली पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी।

हरियाणा में होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है, क्योंकि होमगार्ड वालेंटियर के 1900 खाली पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले 10वीं पास होमगार्ड के लिए पात्र थे लेकिन अब सरकार द्वारा शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाकर किया जा रहा है। होमगार्ड की भर्ती और सेवा नियम पुलिस की तर्ज पर होंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा में पिछले 5 साल से होमगार्ड की सीधी भर्ती नहीं हुई है। विभाग ने जनसंख्या के देखते हुए होमगार्ड के 10 हजार नए पद सृजित करने मांग को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा है। वहीं सरकार ने फिलहाल में अस्पतालों में 10 हजार होमगार्ड तैनात करने की मंजूरी दे दी है। जिनके लिए भर्ती प्रकिया जल्द ही शुरू होगी।

महानिदेशक होमगार्ड देश राज सिंह ने पक्की भर्ती के लिए गृह मंत्री अनिज विज और गृह सचिव राजीव आरोड़ा से मुलाकात की। उन्होंने बताया है कि होमगार्ड में तैनात 12 हजार कर्मचारियों को पुलिस जवानों की तरह 3-3 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें टोपी, जैकेट, दो गर्म व दो ठंडी वर्दी, जूते भी मिलेंगे। अभी तक यह सामान होमगार्ड को अपने पैसे से लेना पड़ता था।

महानिदेशक ने यही भी बताया है कि होमगार्ड विभाग का अपना पहला प्रशिक्षण केंद्र चीका रोड, भूना में बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के लिए 70 एकड़ पंचायती जमीन चिन्हित की गई है। अभी तक प्रशिक्षण केंद्र पंचकुला में चल रहा है जहां अभी तक होमगार्ड का कोई प्रशिक्षण नहीं हुआ है।

Tags

Next Story