REET 2022: जारी होने वाली है REET रिजल्ट, इन सरल स्टेप में कर सकेंगे डाउनलोड

REET Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET 2022 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर होने वाली है। इस रिजल्ट का ऐलान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन राजस्थान यानी BSER रीट द्वारा किया जाएगा। आरबीएसई रिजल्ट का लिंक एक्टिव करेगा. उसके बाद आप इन 3 आसान स्टेप्स से अपना REET 2022 रिजल्ट चेट और डाउनलोड कर सकेंगे.
कब आएगा REET 2022 रिजल्ट ?
मिली जानकारी के अनुसार REET 2022 का रिजल्ट 25 सितंबर से 30 सितंबर के बीच में आउट हो सकती है। हालांकि BSER ने कोई अधिकारिक नोटिस जारी नहीं है। लेकिन यह तय है कि इसके रिजल्ट इसी महीने में जारी हो जाएगे।
BSER REET Result ( परिणाम की घोषणा के बाद) कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट?
उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड आरबीएसई रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
अब होम पेज पर आपको रीट रिजल्ट 2022 का ऑप्शन मिलेगा. उस क्लिक को करें.
नए पेज पर अपना रीट रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भरें.
अब सबमिट कर दें.
इसके बाद आपका REET Scorecard आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा।
REET Final Answer Key 2022
राजस्थान बोर्ड द्वारा REET 2022 परीक्षा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया था. रीट की आंसर-की 18 अगस्त 2022 को ही जारी हो गई थी. उम्मीदवारों को जारी हुई आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. अब ऑब्जेक्शन की जांच के बाद रीट की फाइनल आंसर-की के साथ रिजल्ट घोषित कर दी जाएगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS