अगले साल होगी REET की परीक्षा, कुल 46500 पदों पर होने वाली है बंपर टीचर भर्ती

अगले साल होगी  REET की परीक्षा, कुल 46500 पदों पर होने वाली है बंपर टीचर भर्ती
X
REET पास कर चुके उम्मीदवारों को टीचर के रूप में नियुक्त होने के लिए देना होगा रिक्रूटमेंट एग्जाम।

REET 2023: राजस्थान में सरकारी टीचर की नौकरी पाने के लिए REET Exam देना जरूरी होता है। रीट एग्जाम क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम में पास होना भी जरूरी होता है। इसके बाद ही वह राज्य में टीचर के रूप में नियुक्त हो पाते है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा नवंबर में 46,500 पोस्ट पर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

इसके बाद कैंडिडेट्स को शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। वहीं आवेदन के बाद 4 व 5 फरवरी को उनका एग्जाम होगा। वहीं, एग्जाम के ठीक एक महीने बाद यानी कि मार्च में आंसर-की जारी कर दी जाएगी। रिजल्ट मई तक घोषित किया जा सकता है।

REET 2023: जानें टीचर भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें

-राजस्थान में कुल मिलाकर 46,500 पद पर वैकेंसी निकलने वाली है।

-लेवल-1 में 15,000 पद व लेवल-2 में 31,500 पदों पर नियुक्ति होंगी।

-टीचर भर्ती परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।

-पहले चरण का एग्जाम एलिजिबिलिटी के आधार पर होगा। वहीं, दूसरे चरण का एग्जाम टीचर्स के सिलेक्शन के लिए होगा।

-REET Exam क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को टीचर्स के रूप में भर्ती होने के लिए एक और एग्जाम देना होगा। सब्जेक्ट के आधार पर एग्जाम का आयोजन किया जाएगा।

REET 2023: कैसा होगा एग्जाम का फॉर्मेट

RSSB द्वारा अगले साल होने वाली भर्ती एग्जाम का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लेवल-1 और लेवल-2 एग्जाम होगा। उम्मीदवारों को एग्जाम देने के लिए ढाई घंटे का समय सीमा मिलेगी। कुल मिलाकर एग्जाम में 150 सवाल पूछे जाएंगे। हर सही सवाल के लिए उम्मीदवारों को दो नंबर दिए जाएंगे, वहीं गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। यह पेपर 300 नंबर का है।

Tags

Next Story