Rajasthan Reet Main Exam 2023: 25 फरवरी को होगी रीट मेन एग्जाम, इन नियमों का पालन नहीं किया तो छूट जाएगी परीक्षा

Rajasthan Reet Main Exam 2023: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है और एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा 25 मार्च से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन Rajasthan Staff Selection Board द्वारा किया जाएगा। अभ्यर्थी केवल प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि REET main exam 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किन नियमों का पालन करना होगा।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों से परीक्षा केंद्र पहुंच सकते हैं। परीक्षार्थियों के लिए मेट्रो और सिटी बसों में भी यह सुविधा उपलब्ध है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए प्रदेश में 48 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। परीक्षा 25 फरवरी, 26, 27, 28 और 1 मार्च, 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
केवल प्रवेश पत्र से ही प्रवेश नहीं मिलेगा
सिर्फ एडमिट कार्ड से अभ्यर्थियों को केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड के साथ, एक आधिकारिक फोटो पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी ले जाना आवश्यक होगा। बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही ड्रेस कोड का भी पालन करना होगा। बिना निर्धारित ड्रेस कोड के आने वाले किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह निर्धारित ड्रेस कोड है
जारी परीक्षा गाइडलाइंस के अनुसार सभी अभ्यर्थियों के कोट, टाई, मफलर, जैकेट आदि पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अभ्यर्थी बिना जेब के शर्ट, स्वेटर और गर्म जर्सी पहनकर आ सकते हैं। वहीं महिला अभ्यर्थी कांच की पतली चूड़ियां पहनकर ही आ सकती हैं। कान की बाली और अन्य तरह के आभूषण पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। घड़ी, जूते-मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट आदि पहनकर आने पर अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, केंद्र पर मोबाइल आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
एक घंटे पहले पहुंचेंगे
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से परीक्षा शुरू होगी। दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले तक प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS