REET Result 2022: जारी हुआ रीट रिजल्ट, अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपना परिणाम

REET Result 2022 Live Updates: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम आज 29 सितम्बर 2022 को जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस साल के रीट परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर चेक कर सकते है। मिली जानकारी के अनुसार रीट के लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों पास हुए है। बता दें कि रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 खली पदों पर भर्ती की जाएगी। रिजल्ट जारी होने से पहले रीट की आंसर की जारी की गई थी, जिस पर अभ्यर्थियों द्वारा की गई आपत्तियों का निस्तारण किया गया। नोडल एजेंसी बोर्ड द्वारा रीट लेवल एक और दो की परीक्षाएं 23 एवं 24 जुलाई को राज्यभर में आयोजित की गई थी।
मालूम हो कि रीट का परिणाम अभ्यर्थियों को सिर्फ शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल अभ्यर्थियों को भी शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी। रीट की मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस प्रोसेस जारी किया जा चुका है।
REET Result 2022 Live Updates: अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार रीट की अधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं
- होमपेज पर REET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें
- अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करके उसे सबमिट करें
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अपने रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स उसका प्रिंट निकला न भूले
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS