JoSAA Counselling के लिए आज से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कैसे होगा प्रोसेस

JoSAA Counselling के लिए आज से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कैसे होगा प्रोसेस
X
जेईई एडवांस एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवार अब JoSAA काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने के एलिजिबिल हैं।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Advanced) 2022 के नतीजे घोषित किए जा चुके है. जेईई एडवांस एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवार अब JoSAA काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने के एलिजिबिल हैं। बता दें कि ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2022 के रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रोसेस की शुरुआत सोमवार 12 सितंबर यानि की आज से हो गई है।

इस काउंसलिंग प्रोसेस से IIT और NIT+ में एडमिशन करवाए जाएंगे.काउंसलिंग प्रोसेस के बारे में अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप उसके ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जा कर चेक कर सकते है। मालूम हो की जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रोसेस के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाती है।

कई राउड में होगी काउंसलिंग

JoSAA काउंसलिंग 2022 कई राउंड में होने वाली है, इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जेईई एडवांस एग्जाम क्लियर करने वाले हर उम्मीदवार को उनके पसंद की IIT और NIT+ संस्थानों में एडमिशन मिल सके। काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन और जेईई एडवांस के स्कोर के अलावा कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ सकती है।

काउंसलिंग की जरूरी तारीखें

उम्मीदवार अपने प्रोग्राम को 12 सितंबर सुबह 10 बजे चुन सकते है इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उम्मीदवारों की च्वाइस के आधार पर पहला मॉक सीट एलोकेशन-1 18 सितंबर सुबह 11.30 बजे होगा। वहीं मॉक सीट एलोकेशन-2 19 सितंबर शाम 5 बजे होगा। आवंटित सीटों का डेटा, वेरिफिकेशन और वेलिडेशन का मिलान 22 सितंबर को होगा। JoSAA सीट अलॉटमेंट 2022 राउंड 1 रिजल्ट 23 सितंबर सुबह 10 बजे तक जारी हो जाएगा। उम्मीदवार यह जान ले कि JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। वह भी सिर्फ पहले राउंड में उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे। यदि किसी को पहले राउंड में सीट नहीं मिलती है, तो वे हमेशा अगले राउंड के JoSAA सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की इंतजार कर सकते हैं।

Tags

Next Story