आरजीपीवी के छात्रों की जुलाई में होगी परीक्षा, यह बनी सहमति

आरजीपीवी के छात्रों की जुलाई में होगी परीक्षा, यह बनी सहमति
X
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की एकेडमिक काउंसिल की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें आठवे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जुलाई माह में ऑनलाइन एग्जाम कराने पर सहमति बनी है। 23 जून को ईसी की बैठक होने वाली है।

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) की एकेडमिक काउंसिल की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें आठवे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जुलाई माह में ऑनलाइन एग्जाम कराने पर सहमति बनी है। 23 जून को ईसी की बैठक होने वाली है। यदि ईसी भी इस पर अपनी सहमति दे दी जाती है तो विवि शासन को अपना प्रस्ताव भेज देगा।

कुलपति सुनील कुमार पहले ही यह बता चुके थे कि विवि की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो मॉड्यूल से परीक्षा कराने की पूरी तैयारी है। राज्य शासन ने जून और जुलाई माह में होने वाली परीक्षा को पहले ही स्थगित कर दिया है, ऐसे में अब विवि ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा कराने का प्रस्ताव शासन को भेजेगी। आरजीपीवी की पहले से ही इसके लिए तैयारी है, इसलिए कयास यह भी लगाया जा रहा है कि यदि शासन से स्वीकृति मिलती है तो जुलाई के प्रथम पखवाड़े में ही ऑनलाइन परीक्षा शुरु हो सकती है।

एमएचआरडी मिनिस्टर की घोषणा पर सर्कुलर अब तक नहीं

एमएचआरडी मिनिस्टर करीब एक सप्ताह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि हालात ठीक होने पर परीक्षाएं होंगी, फाइनल ईयर को छोड़कर यदि जरूरत पड़ी तो अन्य कक्षाओं में जनरल प्रमोशन भी दिए जा सकते हैं। 15 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। मंत्री की इस घोषणा के बाद न तो एमएचआरडी और न ही एआईसीटीई एवं यूजीसी की ओर से अब तक इस संबंध में कोई सर्कुलर जारी किया गया है। इससे विवि के सामने निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Tags

Next Story