RPF SI Recruitment 2018: आरपीएफ एसआई भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तिथि का ऐलान

RPF SI Recruitment 2018: आरपीएफ एसआई भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा स्थगित, जल्द होगा नई तिथि का ऐलान
X
RPF SI Recruitment 2018: 9 जनवरी को होने वाली आरपीएफ एसआई भर्ती (Rpf si recruitment 2018) की तीसरे चरण की परीक्षा (rpf si phase 3 exam) को स्थगित हो गई है।

RPF SI Recruitment 2018:

9 जनवरी को होने वाली आरपीएफ एसआई भर्ती (Rpf si recruitment 2018) की तीसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (rpf si phase 3 exam) को स्थगित हो गई है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (Railway protection force) यानी आरपीएफ (RPF) ने अधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर अधिसूचना जारी की है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट si.rpfonlinereg.org पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

लेकिन आरपीएफ ने सब इंस्पेक्टर भर्ती (Sub inspector Recruitment) की तीसरे चरण की परीक्षा की नई तिथि जारी नहीं की है आरपीएफ ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि उम्मीदवारों को नई तिथि की जानकारी एसएमएस और ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा दी जाएगी।

RPF SI Admit Card 2018: आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2018 जारी, si.rpfonlinereg.org से करें डाउनलोड

आपको बता दें कि आरपीएफ एसआई भर्ती की पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 19 दिसंबर 2018 को और दूसरे चरण की परीक्षा 5 जनवरी और 6 जनवरी 2019 को आयोजित कराई थी। लेकिन तीसरे चरण की परीक्षा 9 जनवरी से 13 जनवरी 2019 तक आयोजित होनी थी। जिसके एडमिट कार्ड 31 दिसंबर 2018 को आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट जारी किए थे।

भारतीय रेलवे ने आरपीएफ में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (एसआई) के कुल 9739 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसमें से 4403 पुरुष और 4216 महिलाओं के पद हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से 30 जून तक चली थी। उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा।

आरपीएफ कांस्टेबल एसआई के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड का Direct Link

आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है जबकि एसआई के लिए ग्रेजुएशन योग्यता मांगी गई है। आरपीएफ कांस्टेबल एसआई भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story