RPSC RAS Exam को लेकर आ रही फेक न्यूज, जानें पूरा मामला

RPSC RAS Exam 2023: राजस्थान आरएएस मेंस परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें वायरल हो रही है। इन खबरों का खंडन करते हुए आयोग द्वारा आज यानी 8 नवंबर 2023 को जारी अपडेट के अनुसार आरएएस परीक्षा तय की गई डेट पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
RPSC RAS का नोटिस
विभाग की ओर से आरपीएससी के नोटिस में कहा गया की “सर्टेन एलिमेंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष आर.ए.एस.-प्री 2023 परीक्षा की आंसर-की के लिए आपत्ति दर्ज करने के कारण मुख्य परीक्षा निहित समय पर नहीं हो पाएगी।”
RPSC RAS Exam की फर्जी खबरें
बता दें कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरएएस मुख्य परीक्षा को लेकर फर्जी खबरें वायरल की जा रही है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी की गई आंसर-की पर राजस्थान उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य परीक्षा को स्थगित किए जाने का भ्रम फैलाया जा रहा है।
RPSC RAS आवेदन के लिए नोटिफिकेशन
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन 1 जुलाई 2023 को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 तक तय की गई थी। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया था, परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी करते हुए उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था।
Also Read: AISSEE 2024-25 के लिए NTA की ओर से आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS