राजस्थान में निकली Assistant Professor के पदों पर भर्ती, देखें अप्लाई करने का तरीका

RPSC Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, RPSC ने एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। बता दें कि ये पद राज्य के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के हैं। हालांकि, अभी सिर्फ नोटिफिकेशन जारी हुआ है, आवेदन की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी। एक बार प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती 48 विषय के कुल 1913 रिक्त पदों पर होनी है। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई निर्धारित की गई है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आवेदन कैसे करना है, इसके लिए क्या योग्यता चाहिए, चयन कैसे होगा आदि के बारे नीचे खबर में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयु सीमा (Age For Assistant Professor)
RPSC द्वारा निकाले गए राज्य के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Recruitment) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
इस तरह होगा चयन (Selection For Assistant Professor)
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप यानी MCQ के होंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
Also Read: Rewari Recruitment 2023: रेवाड़ी में चल रही 53 पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स
क्या चाहिए योग्यता (Qualification For Assistant Professor)
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है। अपने पद के अनुसार उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर योग्यता देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क (Application Fee For Assistant Professor)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, जबकि ओबीसी-बीसी, एससी-एसटी वर्ग को 400 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे। वहीं, आवेदन में त्रुटि होने पर उसका सुधार शुल्क 500 रुपये है।
कैसे करें आवेदन (How To Apply)
उम्मीदवार को ऑफिशियल साइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
फिर होम पेज पर आने के बाद रिक्रूटमेंट वाले टैब में जाएं।
इसके बाद भर्ती के लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें।
वहां मांगी गई डिटेल्स भरें, फीस का भुगतान करें। लास्ट में उसे सबमिट कर दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS