RRB ALP Technician 2019: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन डीवी और मेडिकल की तारीख हुई जारी, ये रही पूरी डिटेल्स

RRB ALP Technician Document Verification 2019 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन भर्ती की दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण की तारीख की घोषणा कर दी है। आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन डीवी तारीख 2019 आप संबंधित आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन डीवी के साथ साथ रोल नंबर भी जारी किए हैं। जो उम्मीदवार आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूड टेस्ट में सफल हुए है लेकिन उनका रोल नंबर इस लिस्ट में नहीं है तो वो दूसरी लिस्ट का इंतजार करें। दूसरी लिस्ट की जल्द ही जारी की जाएगी।
सभी आरआरबी ने एएलपी टेक्नीशियन डीवी और मेडिकल का शेड्यूल अलग-अलग जारी किया है। आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन डीवी और मेडिकल टेस्ट से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार डीवी और मेडिकल परीक्षण में शामिल नहीं किया जाता है। आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन एप्टीट्यूड टेस्ट में सफल उम्मीदवार ऐडमिट कार्ड के साथ अपना वो एक फोटो युक्त आईडी प्रूफ साथ लेकर आएं जो आपने सीबीटी के समय पेश किया था।
आरआरबी एएलपी टेक्निशियन डीवी के लिए उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों के साथ दो सेल्फ अटेस्टैड कॉपी और इसके साथ 6 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर जानी होगी। दस्तावेज सत्यापन में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए से गुजरना होगा। आरआरबी एएलपी टेक्निशियन मेडिकल परीक्षण तारीख, समय और स्थान की जानकारी दस्तावेज सत्यापन वाले दिन उम्मीदवार को दे दी जाएगी। इसका ऐडमिट कार्ड भी उसी दिन जारी कर दिया जाएगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप सी एएलपी, तकनीशियन और ग्रुप डी भर्ती के लिए फरवरी 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आरआरबी एएलपी, तकनीशियन 62,990 पदों पर भर्ती होनी थी। बाद में संख्या को बढ़ाकर 64,037 पदों पर कर दी गई।
आपको बता दें कि आरआरबी एएलपी टेक्निशियन भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का चयन एएलपी टेक्निशिन सेकंड राउंड यानी एप्टीट्यूड टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया गया है। एएलपी पदों पर चयन का आधार सेंकड स्टेज सीबीटी के पार्ट ए के 70 प्रतिशत अंक और एप्टीट्यूड टेस्ट टी स्कोर 30 प्रतिशत अंक को माना जाएगा और टेक्निशियन के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट के भाग ए के अंकों को आधार माना जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS