RRB Group D Answer key 2022 की हुई जारी, इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं डाउनलोड

RRB Group D Answer key 2022 की हुई जारी, इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं   डाउनलोड
X
आरआरबी ने पांच चरणों में आयोजित की गई ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस साल के रेलवे भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, rrbguwahati.gov.in, rrbpatna.gov.in, rrbcdg.gov.in समेत नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Group D Answer key 2022 Download Websites Links: आरआरबी ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। फिलहाल बोर्ड (आरआरबी) द्वारा प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। वहीं उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है। कैंडिडेट्स के लिए आपत्ति दर्ज करने के संदर्भ में ऑनलाइन विंडो कल यानी 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से ओपन होगी और 19 अक्टूबर रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकते हैं।

बता दें कि आरआरबी द्वारा रेलवे ग्रुप डी आंसर-की के साथ ही क्वेश्चन पेपर और रिस्पोंस शीट भी जारी किया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए आरआरबी की ऑफिशियल रिजनल वेबसाइट्स के आधार पर अपनी आंसर-की (RRB Group D Answer key)को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने शहर के हिसाब से उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट्स से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं

मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)

आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

पटना (www.rrbpatna.gov.in)

रांची (www.rrbranchi.gov.in)

सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)

चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)

इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)

बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)

भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)

भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)

Tags

Next Story