RRB JE Answer Key 2019: आरआरबी जेई आंसर डाउनलोड करने का Direct Link - rrbonlinereg.com

RRB JE Answer Key 2019: आरआरबी जेई आंसर डाउनलोड करने का Direct Link - rrbonlinereg.com
X
RRB JE Answer Key 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित सीबीटी 1 परीक्षा 2019 की आंसर की (RRB JE Answer Key) जारी कर दी है।

RRB JE Answer Key 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित सीबीटी 1 परीक्षा 2019 की आंसर की (RRB JE Answer Key) जारी कर दी है। आरआरबी जेई आंसर की 2019 (RRB JE Answer Key 2019) आरआरबी (RRB) की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी की गई है। आरआरबी जेई परीक्षा 2019 (RRB JE Exam 2019) में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आंसर की (RRB JE Answer Key) चेक कर सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जेई 2019 आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। अगर किसी उम्मीदवार को आरआरबी जेई आंसर की 2019 के किसी सवाल के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो वे उम्मीदवार 14 जुलाई 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आपको बता दें कि आरआरबी जेई परीक्षाएं 22 मई से 2 जून एवं 26 जून से 28 जून के बीच विभिन्न परीक्षा आयोजित हुई थी। विभिन्न परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। आरआरबी जेई के पदों पर उम्मीदवार का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2 और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

RRB JE Answer Key 2019 Direct Link


आरआरबी जेई भर्ती 2019 के माध्यम से कुल 13,487 पदों को भरा जाएगा। जिनमें से जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12 हजार 844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पद शामिल हैं।

आपको बता दें कि आरआरबी जेई भर्ती 2019 की सीबीटी 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण यानी सीबीटी 2 के लिए बुलाया जाएगा, आरआरबी जेई सीबीटी 2 के एडमिट कार्ड और तारीख की घोषणा आरआरबी जेई रिजल्ट 2019 घोषित होने के बाद जारी की जाएगी।

आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइट्स

अहमदाबाद (http://www.rrbahmedabad.gov.in/)

अजमेर (http://www.rrbajmer.org/)

इलाहाबाद (http://www.rrbald.nic.in/ )

बंगलौर ( http://www.rrbbnc.gov.in/ )

भोपाल ( http://www.rrbbpl.nic.in/)

भुवनेश्वर ( http://www.rrbbbs.gov.in/ )

बिलासपुर ( http://www.rrbbilaspur.gov.in/ )

चंडीगढ़ ( http://www.rrbcdg.gov.in/ )

चेन्नई ( http://www.rrbcdg.gov.in/ )

गोरखपुर ( http://www.rrbgkp.gov.in/ )

गुवाहाटी ( http://www.rrbguwahati.gov.in/ )

जम्मू ( http://www.rrbjammu.nic.in/ )

कोलकाता ( http://www.rrbkolkata.gov.in/ )

मालदा ( http://www.rrbmalda.gov.in/ )

मुंबई ( http://www.rrbmumbai.gov.in/ )

पटना (http://www.rrbpatna.gov.in/ )

मुजफ्फरपुर ( http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/ )

रांची ( http://www.rrbranchi.org/ )

सिकंदराबाद ( http://rrbsecunderabad.nic.in/ )

सिलीगुड़ी ( http://www.rrbsiliguri.org/ )

त्रिरूवेंद्रमपुरम http://rrbthiruvananthapuram.gov.in/ )



आरआरबी जेई आंसर की 2019 (RRB JE Answer Key 2019) ऐसे करे डाउनलोड

चरण 1- सबसे पहले उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2- वेबसाइट के होमपेज पर RRB JE Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3- क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी और कैचा कोर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4- अंत में स्क्रीन पर आंसर की खुल जाएगी उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

आपका बता दें कि आरआरबी जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित सीबीटी 1 परीक्षा 2019 में 100 सवाल पूछे गए थे, जिन्हें उम्मीदवार को हल करने के लिए 90 मिनट समय मिला था। इस परीक्षा में सभी सवाल मल्टीपल चवॉइस थे। इस में नेगेटिव मार्किंग भी है एक गलत उत्तर का 1/3 अंक काटा जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story