RRB JE CBT 2 Final Answer Key 2019: आरआरबी जेई सीबीटी 2 फाइनल आंसर की हुई जारी, rrbonlinereg.in से करें डाउनलोड

RRB JE CBT 2 Final Answer Key 2019:  आरआरबी जेई सीबीटी 2 फाइनल आंसर की हुई जारी, rrbonlinereg.in से करें डाउनलोड
X
RRB JE CBT 2 Final Answer Key 2019: आरआरबी जेई सीबीटी 2 फाइनल आंसर की 2019 ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जारी कर दी है फाइनल आंसर की के आधार पर आरआरबी जेई सीबीटी 2 रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

RRB JE CBT 2 Final Answer Key 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनयर (JE) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा चरण 2 (CBT 2) की फाइनल आंसर की (RRB JE CBT 2 Final Answer Key) जारी कर दी है आरआरबी जई सीबीटी 2 फाइनल आंसर की 2019 (RRB JE CBT 2 Final Answer Key 2019) ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जारी की गई है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड (RRB JE CBT 2 Final Answer Key 2019 Download) कर सकतें हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनयर पदों के लिए आयोजित पहले चरण की सीबीटी परीक्षा की आंसर की 26 सिंतबर 2019 को जारी की थी और उम्मीदवारों को आंसर की के उत्तर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया था। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2019 निर्धारित की थी।

RRB JE CBT 2 Final Answer Key 2019 Download Direct Link


जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार अपने प्रश्न पत्र के लिए संशोधित आंसर की देख सकते हैं आरआरबी जेई सीबीटी 2 फाइनल आसंर की लिंक 12 अक्टूबर तक ऑफिशयल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवार 10 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2019 से 12 अक्टूबर 2019 तक अपने प्रश्न पत्र के लिए संशोधित आंसर की देख सकते हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आंसर की और सवालों पर आरआरबी का निर्णय अंतिम है और आगे इस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

आरआरबी जेई सीबीटी 2 फाइनल आंसर की 2019 (RRB JE CBT 2 Final Answer Key 2019): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे "Final Modified keys for Stage 2" लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4: फाइनल आंसर की की एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

चरण 3: उम्मीदवार आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


आरआरबी जेई भर्ती सीबीटी 2 परीक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर 2019 तक आयोजित की गई थी। आरआरबी फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। आरआरबी जेई सीबीटी 2 रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। आरआरबी जेई सीबीटी 2 रिजल्ट 2019 सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आरआरबी जेई भर्ती 2019 के तहत फाइनल चयनित उम्मीदवारों को जूनियर इंजीनियर, जूनियर इंजीनयिर आईटी( JE IT), डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पद पर 13,538 पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story