RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई रिजल्ट अगले हप्ते होगा घोषित, indianrailways.gov.in से करें चेक

RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई रिजल्ट अगले हप्ते होगा घोषित,  indianrailways.gov.in से करें चेक
X
RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित पहले चरण की परीक्षा 2019 का रिजल्ट अगले हप्ते तक घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।

RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा 2019 का रिजल्ट (RRB JE Result) जल्द ही जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आरआरबी जेई रिजल्ट 2019 (RRB JE Result 2019) अगले सप्ताह तक घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि कुछ साइट दावा कर रही हैं कि आरआरबी जेई रिजल्ट 9 अगस्त को घोषित किया जाएगा। रेलवे के एक ऑफिसर ने इंडियनएक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में बताया है कि आरआरबी जेई सीबीटी 1 रिजल्ट 2019 (RRB JE CBT 1 Result 2019) आज घोषित नहीं किया जाएगा।

आरआरबी जेई रिजल्ट 2019 घोषित (RRB JE Result 2019 Declare) होने के बाद, उम्मीदवार अपना स्कोर indianrailways.gov.in और आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर देख सकते हैं। जो उम्मीदवार आरआरबी जई सीटीबी 1 परीक्षा में उत्तर्णी होंगे उन्हें सीबीटी 2 के लिए उपस्थित होना होगा।


रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए पहले चरण सीबीटी परीक्षा 22 मई से 29 मई 2019 तक आयोजित कराई थी। आरआरबी जेई के लिए रिजल्ट घोषित करने के बाद, जल्द ही दूसरे सीबीटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

आरआरबी जेई रिजल्ट 2019 (RRB JE Result 2019): ऐसे करें चेक

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार अपनी क्षेत्रीय आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: क्लिक करने पर आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइट में खुल जाएंगी, उसमें आपने जिस रीजन से परीक्षा दी है उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4: क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार RRB JE Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार उसमें मांगी हुई जानकारी डालकर समबिट कर दें।

स्टेप 6: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, दूसरे चरण की सीबीटी का आयोजन अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में किया जाना है। जिसके एडमिट कार्ड आरआरबी के नियमानुसार परीक्षा तारीख से करीब 10 दिन पहले जारी किए जाएं।

आपका बता दें कि आरआरबी ने इस बीच मेट्रो रेलवे, कोलकाता में 74 पद और बढ़ा दिए हैं। इसके लिए आरआरबी ने नोटफिकेशन आरआरबी मुंबई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड अब 13 हजार 561 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story