RRB NTPC Exam 2021: नागपुर में लॉकडाउन के बावजूद निर्धारित समय पर होगी आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 परीक्षा, ये दस्तावेज जरूरी

RRB NTPC Exam 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने शनिवार को नागपुर में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकरण किया।
आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 4 से 27 मार्च 2021 तक आयोजित की जानी है। नोटिफिकेशन के अनुसार आरआरबी कोविड मामलों के प्रभाव को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 मार्च से 21 मार्च 2021 तक लॉकडाउन के बावजूद आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 परीक्षा आयोजित करेगा।
कमिश्नर, नागपुर नगर निगम ने कहा कि नागपुर के उपरोक्त पेपर सभी परीक्षाओं के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। इसलिए आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 परीक्षा 15, 19, और 21 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी।
आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 परीक्षा 2020: आवश्यक दस्तावेज
आरआरबी एनटीपीसी फेज 5 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार पासपोर्ट आकार का एक फोटो, ओरिजनल फोटो आईडी और क फोटो कॉपी भी साथ ले जानी होगी। नहीं तो उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के तहत कुल 35,277 पदों को भरा जाएगा। जिसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पद शामिल हें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS