RRB Paramedical Admit Card 2019: आरआरबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथियों का शेड्यूल हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB Paramedical Admit Card 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board) ने पैरामेडिकल भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) (RRB Paramedical Exam Date 2019) और एडमिट कार्ड (RRB Paramedical Admit Card 2019 Releasd) जारी करने की तिथियों की घोषणा कर दी है। आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2019 (RRB Paramedical Recruitment 2019) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आरआरबी की संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आरआरबी द्वारा जारी ऑफशियल नोटिफिकेशन के अनुसार आरआरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई, 20, और 21 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगी। आरआरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार दिन पहले संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in या रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे।
Direct link - RRB Paramedical Exam Schedule and E Call Letter Notice
आरआरबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2019 RRB Paramedical Admit Card 2019 ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1. उम्मीदवार सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in या रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए RRB Paramedical Admit Card 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 4. अंत में स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
आरआरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि की जानकारी 9 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही लिंक अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार अपना आरआरबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2019 भी डाउनलोड कर पाएंगे।
आरआरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा का मॉक टेस्ट का लिंक भी 9 जुलाई 2019 को चालू किया जाएगी। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा पैटर्न (rrb paramedical exam pattern)
आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को डेढ घंटे का समय मिलेगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, एक गलत उत्तर का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS