RRB Paramedical Result 2019: आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा, जानें पूरी डिटेल्स

RRB Paramedical Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आरआरबी पैरामेडिकल पदों के लिए आयोजित सीबीएसई परीक्षा 2019 का रिजल्ट (RRB Paramedical Result 2019) जल्द ही घोषित करेगा। हालांकि आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट 2019 (RRB Paramedical Result 2019:) की तारीख को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट 2019 (RRB Paramedical Result 2019:) आरआरबी की जोनल वेबसाइटों पर ऑनलाइन मोड में घोषित किए जाएगे। आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा (RRB Paramedical Exam) जो उम्मीदवार शामिल हुए है वे रिजल्ट घोषित होने के बाद आरआरबी की रीजनल वेबसाइटों पर अपना रिजल्ट जाकर (RRB Result 2019) चेक कर सकते हैं।
आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2019 (RRB Paramedical CBT 1 2019) में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। प्रत्येक चरण के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जाएंगे। आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जरूरत पड़ेगी।
आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आरआरबी पैरामेडिकल पदों पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन सीबीटी -1, सीबीटी -2 परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर होगा।
आपका बता दें कि भारतीय रेलवे ने पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रयल, एनटीपीसी और आइसोलेटेड कैटेगरीज और लेवल 1 के पदों पर करीब 1 लाख 30 हजार वैकेंसियां निकाली है। बड़ी संख्या में वैकेंसियां होने के कारण इस साल उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा बड़ा है।
आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक और वहीं जनजाति यानी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS