RRB Paramedical Result 2019: जानिए आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट कब होगा घोषित

RRB Paramedical Result 2019: भारतीय रेलवे द्वारा पैरामेडिकल पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट (RRB Paramedical Result) जल्द ही घोषित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट 2019 (RRB Paramedical Result 2019) सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित हो सकता है, हालांकि बोर्ड की तरफ से पैरामेडिकल रिजल्ट की तारीख कोई पुष्टि नहीं की गई है। आरआरबी रिजल्ट 2019 (RRB Result 2019) संबंधित बोर्डों की ऑफिशियल वेबसाइटों जैसे आरआरबी अजमेर, आरआरबी बिलासपुर, आरआरबी भुबनेश्वर, आरआरबी बैंगलोर, आरआरबी मालदा,आरआरबी रांची और आरआरबी मुजफ्फरपुर पर जारी किए जाएंगे।
आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल में जारी किए जाने की संभावना है। आरआरबी ने हाल में पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा 2019 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए अभ्यर्थियों को आरआरबी पैरामेडिकल फाइनल आंसर की 2019 चेक करने का मौका दिया है। आरआरबी पैरामेडिकल फाइनल आंसर की लिंक 31 अगस्त 2019 तक चालू रहा था।
बोर्ड ने कहा है कि आरआरबी पैरामेडिकल फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इस वर्ष मार्च में आरआरबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन (1,923 पदों) के लिए 4 लाख 39 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
बोर्ड द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी पैरामेडिकल उम्मीदवारों को शीघ्र ही उनके अंक चेक करने के लिए एक लिंक एक्टिव किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और कटऑफ अंकों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें जल्द ही आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइटों पर अपलोड किया जाएगा।
आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट 2019: आरआरबी रीजनल वेबसाइट
आरआरबी पैरामेडिकल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए एक लिंक आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइटों पर अपलोड किया जाएगा। यहाँ सभी आरआरबी के लिंक दिए गए हैं जो आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा आयोजित करते हैं।
RRB Ajmer ( http://www.rrbajmer.gov.in/ )
RRB Bilaspur ( http://www.rrbbilaspur.gov.in/ )
RRB Bhopal ( http://www.rrbbpl.nic.in/ )
RRB Bangalore ( http://www.rrbbnc.gov.in/ )
RRB Bhubaneswar ( http://www.rrbbbs.gov.in/ )
RRB Malda ( http://www.rrbmalda.gov.in/ )
RRB Patna ( http://www.rrbpatna.gov.in/)
RRB Ranchi ( http://www.rrbranchi.gov.in/ )
RRB Muzaffarpur ( http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in/ )
RRB Ahmedabad ( http://www.rrbahmedabad.gov.in/ )
RRB Allahabad ( http://rrbald.gov.in/ )
RRB Chandigarh ( http://www.rrbcdg.gov.in/ )
RRB Chennai ( http://www.rrbchennai.gov.in/ )
RRB Gorakhpur ( http://rrbgkp.gov.in/ )
RRB Guwahati ( http://www.rrbguwahati.gov.in/ )
RRB Jammu ( http://rrbjammu.nic.in/ )
RRB Kolkata ( http://www.examprog.com/rail/rrb/index.php )
RRB Mumbai ( http://www.rrbmumbai.gov.in/ )
RRB Secunderabad ( http://www.rrbsecunderabad.nic.in/ )
RRB Siliguri ( https://www.rrbsiliguri.org/ )
RRB Thiruvananthapuram ( https://rrbthiruvananthapuram.gov.in/ )
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS