RRB Secunderabad ALP Technician Result 2019: आरआरबी सिकंदराबाद एएलपी टेक्निशियन फाइनल रिजल्ट rrbsecunderabad.nic.in से करें चेक

RRB Secunderabad ALP Technician Final Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) सिकंदराबाद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbsecunderabad.nic.in पर एएलपी और टेक्निशियन के पदों के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार भाग II दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आरआरबी सिकंदराबाद की आधिकारिक वेबसाइट rrbsecunderabad.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरआरबी सिकंदराबाद एएलपी टेक्निशियन फाइनल रिजल्ट में कुल 4269 उम्मीदवार सफल हुए हैं। आरआरबी सिकंदराबाद वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन के दौरान और चिकित्सा परीक्षा के दौरान चिकित्सा फिटनेस के अनुसार, मूल दस्तावेजों और उम्मीदवारी की वास्तविकता के सत्यापन के आधार पर पढ़ता है, निम्नलिखित 4269 उम्मीदवारों के रोल नंबर का विवरण है, जो फाइनल रूप से चयनित हैं और CEN 01/2018 (सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों) के विभिन्न पदों / श्रेणियों के लिए नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है।
RRB Secunderabad ALP Technician Final Result 2019 Direct link
आरआरबी सिकंदराबाद एएलपी टेक्निशियन फाइनल रिजल्ट 2019 (RRB Secunderabad ALP Technician Final Result 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी सिकंदराबाद की ऑफिशियल वेबसाइट rrbsecunabad.nic.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिख रहे RRB Secunderabad Part -II ALP & Technicians results लिंक पर क्लि करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी।
चरण 4. उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
नोटिफिकेशन में यह भी लिखा गया है कि यह रिजल्ट विशुद्ध रूप से फाइनल है और यदि कोई अभ्यर्थी आरआरबी में से किसी के द्वारा डेबिट किया गया पाया जाता है तो, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और किसी भी स्तर पर सेवा से हटा दिया जाएगा।
जबकि रिजल्ट तैयार करने में हर सावधानी बरती गई है, रेलवे भर्ती बोर्ड, सिकंदराबाद, किसी भी स्तर पर, किसी भी स्तर पर त्रुटियों और चूक को सुधारने का अधिकार सुरक्षित रखता है। उम्मीदवार अपने आरआरबी सिकंदराबाद भाग -II एएलपी और तकनीशियनों के परिणाम देख सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS