RSMSSB Recruitment 2023: जूनियर अकाउंटेंट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें डिटेल्स

RSMSSB Recruitment 2023: जूनियर अकाउंटेंट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, देखें डिटेल्स
X
RSMSSB Recruitment 2023: जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व अकाउंटेंट के लिए आवेदन का प्रोसेस आज से शुरू हो गया है। उम्मीदवार साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में नौकरी तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा मौका आया है। इस भर्ती के लिए आयोग ने कुछ समय पहले ही नोटफिकेशन जारी कर दिया था, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 जून से शुरू हो गई है। इसके जरिए 5,388 रिक्त पदों को भरा जाएगा। राजस्थान में निकली इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को RSMSSB की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। बता दें कि ये 5,388 पद जूनियर अकाउंटेंट और तहसील राजस्व अकाउंटेंट के लिए हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर 2023 को होना है। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी खबर में विस्तार से दी गई है जैसे योग्यता, उम्र सीमा आदि।

RSMSSB भर्ती के लिए योग्यता और उम्र

इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की कम से कम उम्र 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल आयु होनी चाहिए। उम्र में छूट नियमों के अनुसार मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Also Read: Haryana में District Ayurvedic Officer के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन शुरू होगी प्रक्रिया

आवेदन शुल्क और आवेदन करने का तरीका

RSMSSB भर्ती के पदों को भरने के लिए सामान्य श्रेणी और OBC उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये देने हैं। वहीं SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देनी होगी। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले rsmssb.rajasthan.gov.in की साइट पर जाएं। इसके बाद लाॅगिन टैब पर जाकर क्लिक करें। वहां पर मांगा हुआ विवरण दर्ज करें। डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क भरकर सबमिट कर दें।

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे जो ई-मित्र या फिर जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरे जा सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन करने में कोई दिक्कत या समस्या आती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 0141-2221424 या 2221425 इस पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Tags

Next Story